चाईबासा.
विधानसभा चुनाव-2024 में प्रथम चरण का मतदान 13 नवंबर को हो गया है. मतदान समाप्त होने के बाद से 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम मशीन में बंद हो गया है. इसमें 10 प्रत्याशी दलगत और 4 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़े हैं. अब प्रशासनिक मशीनरी जहां मतगणना की तैयारी में जुट गयी है. वहीं प्रत्याशियों की धड़कनें भी बढ़ गयी हैं. चाईबासा के महिला कॉलेज में जिला की सभी 5 विधानसभाओं के लिए अलग-अलग वज्रगृह बनाये गये हैं. चाईबासा विधानसभा में 23 को मतगणना के लिए 22 टेबुल लगाये गये हैं. जिसमें इवीएम द्वारा हुए मतदान के लिए 14 टेबुलों पर मतगणना होगी. वहीं, पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए 6 टेबुल लगेंगे. इटीपीबीएमएस मतदाताओं के मतों की गिनती के लिए दो टेबुल लगेंगे.चाईबासा विधानसभा में प्रत्याशियों की संख्या
प्रत्याशी पार्टी
1. गीता बालमुचू भारतीय जनता पार्टी2. तुरी सुंडी बहुजन समाज पार्टी
3. दीपक बिरुवा झारखंड मुक्ति मोर्चा4. कोमल नीमा सोरेन नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी
5. कोलंबस हांसदा झारखंड पार्टी6. बाटू हेम्ब्रम पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया7. बीर सिंह हेम्बरोम राइट टू रिकाल पार्टी8. मंगल सिंह सुन्डी एपीआइ 9.सुभद्रा सिंकु लोकहित अधिकार पार्टी10. सुरेश चंद्र सोय भारत आदिवासी पार्टी11. कृष्ण सोय निर्दलीय12. महेश बिरुवा निर्दलीय13. रमेश बालमुचू निर्दलीय14. संजय देवगम निर्दलीय
चाईबासा विधानसभा (एक नजर में)
कुल मतदाताओं की संख्या : 2,33,698बूथों की संख्या : 284 कुल मतदान : 1,63,504महिला मतदाता प्रतिशत में :72.25
पुरुष मतदाता प्रतिशत : 67.50डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है