सिल्ली के अस्पताल में बच्ची को दिया जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
प्रसव पीड़ा के कारण चांडिल में नहीं उतर सकी आरती
Jamshedpur News :
टाटानगर से ट्रेन संख्या-08195- टाटा-हटिया मेमो पैसेंजर से रविवार को चांडिल जा रही आरती कुमारी को अचानक से ट्रेन में ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी. प्रसव पीड़ा की वजह से आरती चांडिल में नहीं उतर पायी. जब ट्रेन मुरी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर पहुंची तो वहां रेलवे के पदाधिकारियों ने संवेदनशीलता का परिचय दिया. आरपीएफ की टीम ने इसकी सूचना सहायक चिकित्सा पदाधिकारी मुरी को दी. एसीएमएस मुरी और उनकी टीम बिना देर किये मौके पर पहुंची और महिला की जांच कर स्ट्रेचर से उसे स्टेशन से बाहर ले गयी. यहां से एंबुलेंस से महिला को सिल्ली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया.आरपीएफ की टीम ने बताया कि महिला आरती कुमारी टाटानगर से चांडिल के लिए ट्रेन में सवार हुई थी. वह साधरण मजदूर परिवार से ताल्लुक रखती है. प्रसव पीड़ा के कारण वह चांडिल स्टेशन पर नहीं उतर पायी और मुरी पहुंच गयी. आरपीएफ मुरी के एएसआइ एस बैठा, स्टाफ वीके. रजक और महिला कर्मचारी सिमरन कुमारी और स्वास्थ्य इकाई मुरी ने संवेदनशीलता का परिचय दिया, जिससे जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है