धनबाद.
विधानसभा चुनाव को लेकर बसों को जमा करा लिया गया है. इसके कारण एक ओर जहां बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा रहा, वहीं यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. बस पकड़ने के लिए यात्री आये तो उन्हें बताया गया कि बस जमा लिये जाने के कारण नहीं चलेगी. ऐसे में यात्रियों को वापस लौटना पड़ा. आम दिनों में धनबाद से और धनबाद होकर 100 से अधिक बसें चलती हैं. लेकिन अब महज 15 बसें बची हैं. इन बसों को हजारीबाग, गिरिडीह, दुमका और बोकारो के बीच चलाया जा रहा है. बिहार समेत अन्य लंबी दूरी की बसें नहीं चल रही हैं.ट्रेनों से यात्रा कर रहे लोग :
लग्न के समय बसें भी नहीं चलने से लोगों के पास छाेटी गाड़ी और ट्रेन का सहारा बचा हुआ है. यहीं कारण है कि फिलहाल ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल है. अधिकांश ट्रेनें वेटिंग चल रही हैं. लोग जनरल टिकट लेकर किसी तरह यात्रा कर रहे हैं.सुबह से आते रहे यात्री :
सुबह से ही यात्री बस स्टैंड आते रहे. उन्हें बस नहीं होने की जानकारी दी गयी. इसके बाद सभी वापस लौट गये. वहीं यात्री छोटे वाहनों या फिर ट्रेन से आना-जाना कर रहे हैं. चुनाव के बाद ही व्यवस्था चालू हो पायेगी. 22 से ही व्यवस्था फिर से चालू हो सकती है. कारण 20 को चुनाव होने के बाद 21 नवंबर को बसों को छोड़ा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है