Bokaro News : भाजपा के चुनावी कार्यालय चंदनकियारी में रविवार को अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह मौर्या ने भाजपा प्रत्याशी अमर बाउरी के पक्ष में अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. श्री मौर्या ने कहा कि दलित समाज ने ठाना है, झारखंड में भाजपा की सरकार बनाना है, क्योंकि पिछले पांच साल की हेमंत सरकार के कार्यकाल में दलितों के साथ कई अत्याचार हुए हैं. हेमंत सरकार ने अपराधियों को संरक्षण देने काम काम किया है. दलितों के अधिकारों को छीनने का काम किया है. साजिश के तहत दलितों के जाति प्रमाण पत्र समेत कई दस्तावेज नहीं बनने दिये गये हैं. जबकि बांग्लादेशी-रोहंगियाें का राशन कार्ड, वोटर कार्ड व अन्य दस्तावेज बनवा देते हैं. कहा कि झारखंड की सरकार घोटालेबाजों की सरकार है. हेमंत सोरेन जमानत पर छूटे हैं, इनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. इसलिए झारखंड की जनता और दलित समाज ने यह तय कर लिया है 23 तारीख को 2 तिहाई बहुमत से जीता कर झारखंड में भाजपा की सरकार बनायेगी.
हेमंत सोरेन ने बुजुर्गों का पेंशन रोक दिया : भोला सिंह
भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बुलंदशहर के सांसद भोला सिंह ने कहा कि इस सरकार ने चुनाव के पूर्व बुजुर्गों को मिलने वाले पेंशन के पैसे को रोक कर मंईयां सम्मान योजना लाकर लोगों के घरों में फूट डालने का काम किया है. उन्होंने कहा कि चंदनकियारी के साथ साथ झारखंड में कमल खिलाने का दलित समाज ने संकल्प ले लिया है.
चंदनकियारी में घुसपैठिये हमारी संस्कृति को कर रहे बर्बाद : अमर
नेता प्रतिपक्ष एवं चंदनकियारी विधानसभा के प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी ने कहा कि हेमंत सरकार की शुरुआत में ही एक दलित की मौत भूख के कारण हो गयी और तीन महीने के अंदर उनके बेटे और बेटी की भी मौत भूख से हो गयी. पांच वर्षों के कार्यकाल में कई दलितों पर अत्याचार हुए हैं. उन्होंने कहा कि चंदनकियारी में घुसपैठिये हमारी परंपरा व संस्कृति को रोकने का काम कर रहे हैं. हर दिन राज्य में पांच बलात्कार और पांच हत्याएं हो रही है, लेकिन सरकार अपनी तिजोरी भरने में ही व्यस्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है