हल्दिया. यात्री बनकर बस में सवार होकर गांजा की तस्करी करने की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया. गत शनिवार की रात को कांथी थाना द्वारा चलाये गये अभियान में बस में सवार करीब 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया. उनके 20 बैग में छिपा कर रखे गये करीब 132 किलोग्राम गांजा भी जब्त किये गये हैं. सूत्रों के अनुसार, कांथी थाने की पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि इलाके में बस के जरिये भारी परिमाण में गांजा की तस्करी हो सकती है. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी दिवाकर दास और प्रदीप कुमार दान के नेतृत्व में अलग-अलग जगहों पर अभियान शुरू किया. इस बीच, कांथी इलाके में आसनसोल व दुर्गापुर रूट की एक सरकारी बस को जांच के लिए रोका गया. जांच में 11 यात्रियों के सामान में छिपाकर रखे गये गांजा बरामद किये गये. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है