बोकारो.
बोकारो विधानसभा की इंडिया गठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह ने रविवार को चास नगर निगम क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. अभियान के दाैरान पांडेय पुल वास्तु विहार प्रोजेक्ट- 2 (मंदिर), वास्तु विहार प्रोजेक्ट-1 (शिव मंदिर), प्राप्ती स्टेट, वास्तु विहार प्रोजेक्ट -3, चीरा चास मोड़, रुद्र प्रिया, चाणक्य पुरी, आनंद विहार, कुंज विहार, बसेरा मंदिर, आशियाना गार्डन – 4, केके सिंह कॉलोनी, नवीन को-ऑर्पोरेटिव, दुर्गा मंदिर, गंधा जोड़, तलगड़िया मोड़, सोलगडीह (जमगिरिया) आदि स्थानों में जाकर जनता से मुलाकात की और उनकी बिजली, सड़क, पेयजल की समस्याओं से अवगत हुईं.न श्रीमती सिंह ने कहा कि अगर क्षेत्र की जनता मुझे आशीर्वाद देती है तो इन सभी ज्वलंत मुद्दों का निदान करूंगी. को बिंदुवार तरीके से अध्ययन करेंगे. फिर जनता के साथ मिल बैठ कर इसका निदान करुंगी. श्रीमती सिंह ने कहा कि पूर्व के 10 वर्षों में यहां के जनप्रतिनिधि शहरी निवासियों विस्थापितों और ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं को नजरअंदाज कर के चले हैं जिसके कारण यहां का विकास अधूरा रह गया है.ददई दुबे से लिया आशीर्वाद :
बोकारो विधानसभा से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह ने धनबाद लोकसभा के पूर्व सांसद पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के सेक्टर-03 स्थित आवास पर पहुंच कर आशीर्वाद लिया. श्रीमती सिंह ने कहा कि ददई दुबे और समरेश सिंह दादा दोनों की कार्यप्रणाली एक समानता रही है. दोनों ने हमेशा ही क्षेत्र में मजदूरों, गरीबों, शोषितों, वंचितों की आवाज को सड़क से सदन तक उठायी है, जिससे आम जनता हमेशा लाभान्वित हुई है. श्रीमती सिंह ने बताया कि हमारा सौभाग्य है कि हमारे बीच ऐसे जन शिरोमणि हैं, जिनके उत्तम विचारों को आत्मसात कर बोकारो को विकसित क्षेत्र बनाया जायेगा. जहां सभी वर्ग के लोग खुशहाल रहेंगे. वहीं ददई दुबे ने श्वेता सिंह को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जनता के हितों को प्राथमिकता देते हुए उनकी सेवा करें और बोकारो को एक बेहतर विकसित बोकारो बनाने का कार्य करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है