IPL Auction: साउदी अरब के जेद्दा में 2025 के आईपीएल सीजन के लिए मेगा नीलामी का आयोजन किया जाएगा. इस नीलामी में कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. शनिवार को जारी पहली सूची में 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. लेकिन मेगा नीलामी से पहले ही कई तरह की मॉक नीलामी भी जारी हैं. पहले अश्विन ने अपने यूट्यूब पर नीलामी की तो अब के. श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर मॉक नीलामी का आयोजन करवाया.
आपको बता दें कि आईपीएल ने शॉर्ट लिस्ट किए गए 574 खिलाड़ियों में 12 मार्की प्लेयर भी रखे हैं. इन 12 मार्की प्लेयर्स में 7 भारतीय तो 5 विदेशी खिलाड़ी हैं. ये वैसे खिलाड़ी हैं, जिनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. इन्हीं को फोकस रखते हुए श्रीकांत के चैनल ‘चीकी चिक्का’ (Cheeky Cheeka) पर मॉक नीलामी आयोजित की. इस नीलामी में आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजी थींं. इस नीलामी में के एल राहुल को 20 करोड़ रुपए में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु ने खरीदा तो अर्शदीप को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 13 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा.
सबसे महंगे रहे ऋषभ
इस मॉक नीलामी सबसे महंगे ऋषभ पंत सबसे महंगे रहे. उन्हें पंंजाब किंग्स इलेवन ने 29 करोड़ रुपए में खरीदा. दूसरे नंबर पर सबसे महंगे राहुल रहे तो श्रेयस अय्यर को दिल्ली कैपिटल्स ने 16 करोड़ में खरीदा. जोस बटलर को कोलकाता ने 15.50 करोड़ में खरीदा. ऋषभ को दिल्ली कैपिटल्स ने तो श्रेयस अय्यर को कोलकाता ने अपनी टीम से रिलीज कर दिया है. ये दोनों ही अपनी टीम के कप्तान थे.
बॉलिंग लाइन अप के लिए शमी से महंगे रहे अर्शदीप
इस मॉक नीलामी में जहां अर्शदीप को चेन्नई ने 13 करोड़ में खरीदा तो मो. शमी को गुजरात टाइटंस ने 11 करोड़ में अपने साथ जोड़ा. शमी अपनी चोट के कारण साल भर तक टीम इंडिया से बाहर रहे और इसी माह उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी मैच में वापसी की है. वहीं द. अफ्रीका के खिलाफ हाल ही समाप्त हुई सीरीज में अर्शदीप ने शानदार प्रदर्शन किया है.
आपको बता दें कि मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में 7 भारतीय प्लेयर्स शामिल हैं. इस सूची में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल हैं. जबकि 5 विदेशी खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा और डेविड मिलर, इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टन और जॉस बटलर जबकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम है. सिर्फ डेविड मिलर ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए रखी है. उनके अलावा बाकी चारों प्लेयर्स का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है.