17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPl Auction: नीलामी में हिस्सा लेने के लिए, पर्थ टेस्ट छोड़ देगा ऑस्ट्रेलियाई कोच

BGT 2024-25: आईपीएल नीलामी में खिलाड़ियों के साथ कोच की भी बड़ी डिमांड दिखाई दे रही है. 24 नवंबर से शुरू होने वाली नीलामी के लिए ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट को बीच में ही छोड़ने वाले हैं.

IPL Auction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होना है. टेस्ट मैच शुरू होने के दो दिन बाद ही आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी भी शुरू हो जाएगी. आईपीएल नीलामी 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगी. ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच अपनी टीम की कोचिंग के बजाय आईपीएल में खिलाड़ियों की बोली लगाते हुए दिखाई देंगे.

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच भी हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस मैदान पर शुरू होगा लेकिन विटोरी ने आईपीएल को अहमियत दी है. इस सप्ताह के आखिर में होने वाली आईपीएल की बड़ी नीलामी में भाग लेने के लिए विटोरी भारत के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के बीच में ही अपना कार्यभार छोड़ देंगे.

New Project 19
Daniel vettori: head coach of sunrisers hyderabad on left and assistant coach of australia on right.

ऑस्ट्रेलिया की टीम के प्रवक्ता ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘हम सनराइजर्स हैदराबाद के कोच के तौर पर डैन (विटोरी) की भूमिका का समर्थन करते है. वह आईपीएल नीलामी में हिस्सा लेने से पहले शुरुआती टेस्ट मैच की पूरी तैयारी करेंगे. वह नीलामी के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी मैचों के लिए टीम के साथ रहेंगे.’’ हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नेशनल डेवलपमेंट कोच लाचलान स्टीवंस पर्थ टेस्ट के दौरान 45 साल के विटोरी की जगह लेंगे.

विटोरी के अलावा रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर भी आईपीएल नीलामी के कारण ‘चैनल सेवन’ के लिए कमेंट्री की भूमिका को नहीं निभा पायेंगे. पोंटिंग पंजाब किंग्स जबकि लैंगर लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच हैं.

यह भी पढ़ें: Pakistan Cricket: 6 साल में 9 कोच, अब दसवें को लेकर पीसीबी की सफाई

यह खबर न्यूज एजेंसी भाषा से ली गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें