विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला अब धीरे-धीरे अपने रंग में आ रहा है और मेले को देखने के लिए लोगों की भीड़ हर दिन बढ़ रही है. 13 नवंबर को मेले का उद्घाटन होने के बाद से मुख्य मंच पर हर दिन नामचीन कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं स्थानीय स्तर के कलाकारों को भी अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिल रहा है.
अनंत सिंह का घोड़ा लाडला बना आकर्षण का केंद्र
मेले के घोड़ा बाजार में हर दिन रौनक बढ़ती ही जा रही है और घोड़ा देखने के लिए हर दिन लोगों की भीड़ जुट रही है. मेला घूमने आने वाले लोग विभिन्न नस्ल के आकर्षक घोड़े को देखकर रोमांचित होते हैं और फिर सेल्फी या फोटो खिंचवाकर मेला घूमने की गवाही देते हैं. सोशल साइटों के माध्यम से अपने रिश्तेदारों को तस्वीरों को भेजने में युवाओं को खूब सक्रिय देखा जा रहा है, तो घोड़ा बाजार में खूब रील भी बनाये जा रहे हैं. इस बार मेले में विधायक अनंत सिंह का घोड़ा लाडला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. स्वयं विधायक अनंत सिंह मेला पहुंचकर अपने घोड़े का दम दिखा चुके हैं. वहीं बिहार सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह का घोड़ा भी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना है. पूर्व मंत्री राम स्वारथ राय का घोड़ा भी हर किसी को अपनी ओर खींच रहा है.
मैथिली ठाकुर ने गायकी से जीता दिल
बीते 16 नवंबर को मैथिली ठाकुर ने अपनी गायकी से हर किसी का दिल जीता, तो कई अन्य उभरते कलाकारों ने अपनी कला से हर किसी की वाहवाही बटोरी. यूं कहें कि अब धीरे-धीरे मेला जवान होता नजर आ रहा है. मेला शुरू होने के बाद एक रविवार ही बीता है. ऐसे में आने वाले हर रविवार को मेले के गुलजार रहने की उम्मीद है. झूले का लाइसेंस देर से मिलने से झूला बाजार में अब धीरे-धीरे रौनक बढ़ने लगी है. वहीं थियेटर के शौकीन लोगों को भी अभी तक निराशा हाथ लगी है.
लोग जमकर उड़ा रहे गुड़ की जलेबी और हलवा पराठा
खाने-पीने के स्वाद की चाह रखने वाले लोग मियां मिठाई से लेकर गोलगप्पा, डोसा, गुड़ की जलेबी, हलवा पराठा का स्वाद लेते देखे जा रहे हैं. नॉनवेज के शौकीन लोग लिट्टी-मीट व मछली के साथ हांडी मटन का स्वाद लेते देखे जा रहे हैं.