Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी.
आज यानी सोमवार (18 नवंबर) की शाम प्रचार अभियान खत्म हो गया है. विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गज प्रचारकों ने सोमवार को जमकर चुनावी सभा और रैली की. इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राजमहल विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां तीन पहाड़ के मुरली मैदान में उन्होंने विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. सभा में उन्होंने कहा कि अगर झारखंड में बीजेपी की सरकार बनती है तो यहां गौ हत्या को बंद किया जाएगा.
अटल जी के सपनों पर ‘इंडिया’ फेर रहा पानी- योगी आदित्यनाथ
मंच से प्रदेश की गठबंधन सरकार पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि झारखंड को बने करीब 25 पूरे होने जा रहे हैं. झारखंड की हालत में फिर भी सुधार नहीं हुआ है. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने जो सपना झारखंड के लिये देखा था उसपर इंडिया गठबंधन पानी फेर रहा है.
‘मंत्री के घर से मिल रहा है नोटों का पहाड़’- सीएम योगी
यूपी के सीएम ने कहा कि प्राकृतिक रूप से समृद्ध झारखंड विकास में पिछड़ गया है. यहां का गरीब तो गरीब ही रह गया है, लेकिन मंत्री आलमगीर के घर से नोटों का पहाड़ मिल रहा है. सीएम योगी ने कहा कि यह वही पैसा है जिसे पीएम मोदी ने झारखंड के विकास के लिए भेजा था. इंडिया गठबंधन ने इन रुपयों पर डकैती डालने का काम किया है.
घुसपैठ रोकेगी बीजेपी- सीएम योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजमहल- साहिबगंज के आसपास के क्षेत्रों में घुसपैठियों की तादाद बढ़ रही है. रोहिंग्या मुसलमान, बांग्लादेशी घुसपैठिये लगातार झारखंड में ठिकाना बना रहे हैं. सरकार इसे नहीं रोक रही है. उन्होंने कहा कि देश में जहां एनडीए की सरकार है वहां रोहिंग्या मुसलमान और घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है.
21 लाख परिवारों को मिलेगा पक्का घर- योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर झारखंड में एनडीए की सरकार बनती है तो 21 लाख परिवारों को पीएम आवास योजना के तहत पक्का घर दिया जाएगा. गोगो दीदी योजना के तहत हर महिला के खाते में 21 सौ रुपया डाला जाएगा. ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवा बेरोजगारों को दो हजार रुपये हर माह उपलब्ध कराया जाएगा. सरकार बनने के बाद सरकारी पदों पर डेढ़ लाख भर्ती की जाएगी.