Bihar Crime News: बिहार के आरा नगर थाना पुलिस ने दो नाबालिग समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी हथियार के साथ सिंगही मोड़ के पास जन्मदिन मना रहे थे. पुलिस ने इन सभी के पास से एक देशी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, एक खोखा और चार मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज गांगी निवासी अरुण कुमार, उनेश कुमार, रंजन कुमार एवं दो नाबालिग के रूप में हुई है. पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है. हालांकि पुलिस पकड़े गए दोनों नाबालिगों से पूछताछ कर विधि पूर्वक कार्रवाई कर रही है.
आरा में पिस्टल के साथ बर्थडे मनाना पड़ गया भारी
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गौसगंज-सिंगही मोड के पास कुछ लोग अवैध हथियार लिये हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना के बाद नगर थानाध्यक्ष देवराज राय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गौसगंज-सिंगही मोड़ के समीप से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार अभियुक्तों में दो नाबालिग
पुलिस ने जब उन सबकी तलाशी ली, तो उनके पास से एक अवैध पिस्टल, पांच कारतूस, एक खोखा, एक मैगजिन और चार मोबाइल मिली. गिरफ्तार अभियुक्तों में अरुण कुमार, उनेश कुमार, रंजन कुमार तीनों नगर थाना के हैं. पुलिस द्वारा पकड़े गए इन पांचों में से दो अभियुक्त नाबालिग थे. पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.