UP Police Constable Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम की घोषणा तिथि के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. ऐसे में 34 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. परिणाम uppbpb.gov.in par जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. परिणाम की घोषणा की सूचना भी uppbpb की आधिकारिक वेबसाइट पर साझा की जाएगी.
नवंबर के तीसरे सप्ताह में जारी होने वाला था रिजल्ट
बोर्ड और बोर्ड अध्यक्ष के अनुसार यूपी पुलिस कांस्टेबल परिणाम नवंबर 2024 के तीसरे सप्ताह में घोषित हो सकता है. यह समय सीमा अब निकल चुकी है और राज्य के सभी उम्मीदवारों को अपडेट का इंतजार है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए कुल 48,17,414 उम्मीदवारों ने (जिसमें से 15 लाख महिला उम्मीदवार भी है) पंजीकरण कराया था और लगभग 34.6 लाख लिखित परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा 23, 24, 25, अगस्त और 30, 31 अगस्त को दो चरणों और कई शिफ्ट में आयोजित कराई गई थी. अंतिम उत्तर कुंजी 30 अक्टूबर को जारी हो गई थी और 9 नवंबर तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध थी.
यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
- अब परिणाम पर क्लिक करें और कांस्टेबल परिणाम का चयन करें.
- परिणाम देखने के लिए अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.
- सबमिट पर क्लिक करने के बाद परिणाम देखें.
- भविष्य के लिए परिणाम को डाउनलोड कर के रख लें.
Also Read: चुनाव परिणाम में निर्दलीय प्रत्याशियों की भूमिका रहेगी खास