बालूमाथ. सीसीएल मुख्यालय स्थित सभागार में सतर्कता जागरूकता अभियान-2024 का समापन सोमवार को हो गया. मगध कोलियरी के जीएम निपेंद्रनाथ ने बताया कि उक्त अभियान 16 अगस्त से शुरू होकर 15 नवंबर तक चला. इसका उद्देश्य सभी को सत्यनिष्ठा, ईमानदारी व सतर्कता के मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करना था. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सीसीएल कमांड के तहत सभी क्षेत्रों को पुरस्कृत करना था. सतर्कता जागरूकता पहल में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता दी गयी. सर्वोत्तम क्षेत्र का प्रथम पुरस्कार मगध-संघमित्रा को मिला. सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंधक निलेंदु कुमार सिंह ने मगध-संघमित्रा क्षेत्र को सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 के लिए प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में कोल इंडिया के मुख्य सतर्कता अधिकारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, सीसीएल के कार्यात्मक निदेशकगण, डीआइजी सीआइएसएफ सुमंतो सिंह, सीसीएल के क्षेत्रों के महाप्रबंधक व अन्य शीर्ष प्रबंधन अधिकारियों के अलावा कई कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है