वीरपुर. एसएसबी 45 वीं बटालियन के सतना बीओपी के जवानों ने विशेष नाका ड्यूटी के दौरान 17.25 लीटर नेपाल निर्मित देसी व विदेशी शराब व बाइक के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उत्पाद विभाग को सौंप दिया. जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि बार्डर पीलर संख्या -202/02 के क्षेत्र से नेपाल से भारत की तरफ प्रतिबंधित समान की तस्करी होने वाली है. सूचना की पुष्टि करने के बाद तस्कर को पकड़ने के लिए एक विशेष नाका दल का गठन किया गया. एएसआई मोहन दास के नेतृत्व में अन्य तीन कार्मिकों का विशेष नाका दल ने चिन्हित स्थान पर पहुंचकर नाका लगाया. इस क्रम में नाका दल ने देखा कि एक व्यक्ति बाइक पर कुछ सामान लेकर अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहा था. नाका दल ने उक्त व्यक्ति को रोककर पूछताछ की. इसी क्रम में उक्त व्यक्ति ने बताया कि वह नेपाल से शराब लेकर भारत में तस्करी के लिए ला रहा था. इसके उपरांत नाका दल ने उसके सामान की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में नाका दल को नेपाली शराब ब्लाक ओक 750 मिली की चार बोतल यानी 03 लीटर, गोल्डेन ओक 750 मिली की चार बोतल यानी 03 लीटर, गोल्डेन ओक 375 मिली की छह बोतल यानी 2.25 लीटर, दिलवाले 300 मिली की 30 बोतल शराब व एक बाइक बजाज पल्सर जब्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है