14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन कार्ड में नाम नहीं होने पर भी बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्डः रितेश रंजन

राशन कार्ड में नाम नहीं होने पर भी बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्डः रितेश रंजन

जनसमस्याओं के मुद्दे को लेकर हुई बैठक सिमरी बख्तियारपुर . प्रखंड क्षेत्र के बलवाहाट चपराम में सोमवार को जनसमस्याओं के मुद्दे को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने मौजूद होकर जनसमस्याओं को एक-एक कर सुना व वहां मौजूद लोगों को जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. बैठक को संबोधित करते रितेश रंजन ने कहा कि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा लगातार क्षेत्र समस्याओं को लोकसभा के सदन में रखते रहते हैं. सांसद आपके समस्या को अपना समस्या समझते हैं. कोई भी सामूहिक समस्या हो तो उनके संज्ञान में दें. वे उस समस्या का त्वरित निष्पादन करने प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने ऐसा प्रावधान लागू कर दिया कि जिस व्यक्ति का राशन कार्ड में नाम नहीं हो वह भी आयुष्मान बनवा सकता है. साल में पांच लाख तक मुफ्त इलाज करवा सकते हैं. वहीं उन्होंंने गत छह नवंबर को महादलित टोला में दबंगों द्वारा लालो सादा की हत्या के बाद उनके स्वजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द वरीय पुलिस अधिकारियों से मिलकर न्याय दिलवाने का हरसंभव प्रयास करेंगे. बैठक में पूर्व सरपंच परशुराम पासवान, गुलशन कुमार, मुकेश पौद्दार, टिंकू शर्मा, श्याम पौद्दार, सुभाष राम, सुरेश तांती, गुलशन पौद्दार, अमन पौद्दार, हर्ष यादव, अमरजीत सहित स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें