प्रभात फाॅलोअप प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सतडोभ वार्ड 44 हवा महल के समीप बीते 16 नवंबर को हुए मामूली विवाद में दो पक्षों में झड़प में युवक के बाद उसके घायल पिता ने भी अपनी जान गंवा दी. प्रभारी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि घटना में घायल फूलचंद सहनी ( 65) की भी मौत इलाज के दौरान सोमवार को हो गयी, जबकि घटना के रोज उसके पुत्र दिनेश सहनी (35 ) की मौत हुई थी. मारपीट के दौरान आठ व्यक्ति घायल हो गये थे. प्रभारी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर कांड संख्या 227/ 24 में सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, इसमें 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को दिया गया है. दोनों पिता-पुत्र की पहचान दरभंगा हनुमान नगर निवासी के रूप में हुई. मृतक अपने परिवार के साथ सतडोभ में मखाना फोड़ी का काम करता था. घटना को लेकर मृतक के परिजन मनोज सहनी सह मखाना व्यापारी ने बताया कि खेल-खेल में बच्चों ने मक्का की बलड़ी पड़ोसी सुबोध सिंह के घर के टीन पर फेंक दी. इसी बात को लेकर सुबोध सिंह लोहे के रॉड व तेज धारदार हथियार, लाठी डंडा के साथ मारपीट पर उतारू हो गये थे. इलाज के दौरान घटना में घायल दिनेश सहनी और पिता फूलचंद सहनी की मौत हो गयी. इस घटना में न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गये अभियुक्त में सुबोध कुमार, रेखा देवी, विजय कुमार, अजय कुमार, संजय कुमार, भंजय कुमार, विशाल कुमार शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है