फोटो:-3- बैठक डीएलएसए सेक्रेटरी, डीपीआरओ व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया आगामी 14 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की अपार सफलता के मद्देनजर सोमवार को डीएलएसए कार्यालय में जिला पंचायत राज पदाधिकारी अररिया के साथ बैठक की गई. यह बैठक न्यायमंडल अररिया के प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय के दिशा निर्देश पर अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उनके प्रकोष्ठ में संपन्न कराया गया. बैठक में भरगामा, रानीगंज व पलासी प्रखंड के बीपीआरओ मौजूद थे. इसमें आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसंबर 2024 के संबंध में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया. अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव के द्वारा उपस्थित पदाधिकारीगण से ग्राम पंचायत के अधिक से अधिक सुलहनीय मामलों में पक्षकारों के साथ प्री काउंसलिंग कर वादों के आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए कहा गया. साथ ही आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादित होने वाले वादों को चिह्नित कर उसकी सूची निर्धारित तिथि के पूर्व डीएलएसए कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है. ————– मारपीट में एक घायल पलासी. थाना क्षेत्र के छपेनिया गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गये. घायल शिवानंद यादव का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जहां इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. —————————– सर्पदंश से एक बेहोश पलासी. प्रखंड क्षेत्र के भतौजा गांव के रामदेव सिंह सोमवार को सर्पदंश के शिकार हो गये. जिससे वह बेहोश हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे पीएचसी पलाासी में भर्ती कराया गया. जहां इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ———————————– महिला ने खाया जहर, गंभीर पलासी. प्रखंड क्षेत्र के टेढ़ागाछ के गम्हरिया गांव की एक महिला ने घरेलू कलह को लेकर जहर खा लिया. जिससे महिला बसंती देवी की हालत गंभीर हो गयी. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. जहां इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने बताया कि उक्त महिला फिलहाल खतरे से बाहर है इलाज जारी है. ——— एक अभियुक्त गिरफ्तार पलासी. पलासी पुलिस ने एक अभियुक्त को बानसर गांव से गिरफ्तार कर थाना लाया. जानकारी देते थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मो हलीम खां गांव बानसर काफी दिनों से फरार चल रहा था. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात्रि बानसर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त से आवश्यक पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है