कैरो
. प्रखण्ड के राजकीयकृत उत्क्रमित उर्दू उच्च विद्यालय गाराडीह में सोमवार को शत-प्रतिशत उपस्थिति रहने वाले बच्चो के बीच कलम, कॉपी एवं पेंसिल देकर प्रोत्साहित किया गया मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवनन्दन नायक ने कहा कि प्रतिदिन विद्यालय आनेवाले बच्चे अपने जीवन के किसी भी प्रतिस्पर्द्धा में अनुशासित रूप से अव्वल होते हैं. चूंकि विद्यालय में शिक्षा के साथ साथ भविष्य में आनेवाली विभिन्न समस्याओं के समाधान खोजने हेतु नित-नए शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित की जाती है, जिसे सीखकर अपने जीवन में सफलता अर्जित कर सकते हैं. साथ अपने देश के विकास के लिए योगदान किया जा सकता है.उन्होंने तमाम छात्र छात्राओं को प्रतिदिन विद्यालय आने,शिक्षा ग्रहण करने की अपील की इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक पवन खाखा, आशीष तिर्की, मो. खालिद अख्तर, सयुम अंसारी, कृष्णा उरांव, महाबीर भगत सहित विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है