मतदान की तैयारी पूरी, सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा
सिल्ली.
सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को मतदान होगा. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. सिल्ली प्रखंड के 111 बूथों पर 95039 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से 47741 पुरुष और 47298 महिला वोटर शामिल हैं. चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था की गयी है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा. सभी बूथ पर सुरक्षा के लिए नौ कंपनियां तैनात की गयी है. कुल 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. बीडीओ अनिल कुमार व सीओ अरुणिमा एक्का ने सोमवार को सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक करके बूथों की व्यवस्था और संचालन के लिए जरूरी निर्देश दिये. बंगाल-झारखंड सीमा पर भी आने-जाने वालों की सख्ती से जांच की जा रही है. झालदा थाना प्रभारी पार्थ सारथी घोष ने भी बताया कि सिल्ली में चुनाव को लेकर बंगाल पुलिस भी झारखंड से सटे तीन जगहों पर चेकनाका लगाकर आने-जाने वालों की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है