गढ़वा. नगर ऊंटारी पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा गांव निवासी जयपाल पासवान का पुत्र मोहन पासवान बताया गया है. पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त टांगी, खून लगा हुआ कपड़ा, जूता, डिस्पोजल गिलास एवं शराब के लिए इस्तेमाल किया गया प्लास्टिक का बोतल बरामद किया है. इसकी जानकारी सोमवार को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय के सभागार में प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को 6:30 बजे नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा रेलवे लाइन के बीच एक अज्ञात शव मिलने की जानकारी पुलिस को मिली थी. इसके बाद शव की पहचान उसी गांव के रामानंद पाल के पुत्र राहुल कुमार (26) के रूप में की गयी. उन्होंने बताया कि राहुल कुमार की मां मुनी देवी ने नगर उंटारी थाने में अज्ञात व्यक्ति पर बेटे की धारदार हथियार से हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एसपी ने बताया कि इसके बाद उनके निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था. इस दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य एवं परिस्थिति जन्य साक्ष्य तथा चश्मदीद गवाह के आधार पर कांड के अभियुक्त मोहन पासवान को गिरफ्तार कर लिया. राहुल चोरी-छुपे उससे मिलता था : एसपी के अनुसार पूछताछ के क्रम में मोहन ने बताया कि राहुल कुमार का उसकी प्रेमिका के साथ अवैध संबंध हो गया था. उसने राहुल को कई बार समझाया, लेकिन राहुल चोरी-छिपे उससे मिलता रहा था. मोहन कुमार ने उसे देखा भी था. इसी बात को लेकर राहुल से उसे नफरत हो गयी थी. इधर मोहन ने राहुल को फोन कर बुलाया था. इसके बाद 14 नवंबर की रात करीब 11 बजे उसने राहुल को हड़िया में मादक पदार्थ मिलाकर पिला दिया. फिर मौका पाकर अपने दोस्त राहुल कुमार की टांगी से काटकर हत्या कर दी. दोनों एक साथ वॉल पुट्टी का काम करते थे. एसपी ने बताया कि मोहन पासवान ने सभी बातों का खुलासा करते हुए अपराध स्वीकार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कांड में प्रयुक्त सभी सामान बरामद कर लिया है. छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी : छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अनुज कुमार सिंह, संजय पासवान, आरक्षी कौशल कुमार द्विवेदी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है