Jamshedpur News : टाटा मोटर्स के व्हीकल फैक्ट्री, असेंबली लाइन-1 में मंगलवार, 19 नवंबर को कामकाज नहीं होगा. इसके बदले में कार्य दिवस की घोषणा बाद में की जायेगी. चेसिस एसेंबली लाइन वन का ए और बी शिफ्ट पूर्ण रूप से मंगलवार को बंद रहेगा. बुधवार को कर्मचारी अपने- अपने शिफ्ट में ही आयेंगे. सोमवार को प्रबंधन की ओर से इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया. सर्कुलर के तहत वर्तमान व्यावसायिक आवश्यकता को देखते हुए प्रबंधन ने उक्त निर्णय लिया है. यहां ट्रेनी, बाइ सिक्स और स्थायी मिलाकर कर्मचारियों की कुल संख्या 600 से ज्यादा है. बे एलेवन में ब्रेक डाउन हो गया है. जिसके कारण इंजन की सप्लाई नहीं हो पा रही है. चेसिस एसेंबली लाइन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है. सोमवार को इंजन की सप्लाई नहीं होने से चारों एसेंबली लाइन में इसका असर दिखा, प्रोडक्शन कम हुआ. आम दिनों में फर्स्ट लाइन में लगभग 150 वाहन बनते थे. सोमवार को लगभग एक सौ वाहन बने. सेंकेड लाइन में भी प्रोडक्शन आम दिनों की अपेक्षा आधा ही रहा. इसके अलावा वर्ल्ड ट्रक में भी उत्पादन का असर देखने को मिला. नवंबर माह में जमशेदपुर प्लांट में प्रोडक्शन टारगेट लगभग पूरा हो गया है. संभावना है कि माह के अंतिम दिनों में दो से तीन दिन ब्लॉक क्लोजर हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है