कुर्साकांटा में रबी महाअभियान कार्यशाला का आयोजन फोटो-7- कार्यशाला का शुभारंभ करते पदाधिकारी व अन्य. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय स्थित कृषि भवन में सोमवार को रबी महाअभियान 2024-25 को लेकर प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. वहीं कार्यशाला की अध्यक्षता उप प्रमुख प्रतिनिधि मो हन्नान ने की. आयोजित कार्यशाला में मौजूद उप परियोजना निदेशक सह पौधा संरक्षण पदाधिकारी संतोष कुमार ने कार्यशाला में शामिल किसानों को रबी फसल की बुआई, खेत की तैयारी, उन्नत बीज का चयन, बीज का उपचार सहित कृषि संबंधी विस्तृत जानकारी दी गयी. वहीं प्रखंड कृषि कॉर्डिनेटर अजीत कुमार ने किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना में शामिल होने के लिए आवश्यक कागजात सहित ऑन लाइन की प्रक्रिया को समझाया गया. वहीं कृषि यंत्रीकरण मेला में किसानों को अनुदानित मूल्यों पर कृषि यंत्र खरीद करने को लेकर जानकारी दी गयी. वहीं उप प्रमुख प्रतिनिधि मो हन्नान ने किसानों से कृषि संबंधी जानकारी कृषि विभाग से लेने के साथ फसल का पैदावार कैसे बढ़े को लेकर जानकारी लेने की बात कही. इस मौके पर पंसस प्रतिनिधि कृपानंद मंडल, प्रखंड कृषि कॉर्डिनेटर अजीत कुमार व संजीव कुमार प्रशांत, लेखापाल रवि कुमार शर्मा, किसान सलाहकार पंकज कुमार झा, सुशील कुमार, अरविंद कुमार, प्रवीण कुमार, श्वेता कुमारी, संतोष कुमार, शैलेंद्र कुमार, कार्यपालक सहायक जीतू सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद थे. ——————————— चुनाव संपन्न, उप मुखिया बनीं ममता देवी फोटो-8- नवनिर्वाचित उपमुखिया व अन्य. प्रतिनिधि, भरगामा धनेश्वरी पंचायत भवन में उप मुखिया का चुनाव संपन्न हुआ. मुखिया जामुन ऋषिदेव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पंचायत सचिव मनीष कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. पूर्व में उप मुखिया अजय कुमार मंडल के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. जिसके आलोक में सोमवार को पंचायत भवन में बैठक आयोजित की गई. बैठक में अजय कुमार मंडल को चार, ममता देवी को दस मत मिला. पंचायत सचिव द्वारा ममता देवी को उप मुखिया घोषित किया गया. मौके पर वार्ड सदस्य गुड़िया देवी,दिलीप मंडल,मंटू साह,मंजीर आलम,भूपेंद्र यादव,सकीना खातून,जयचंद्र ऋषिदेव,काजल कुमारी, अनमोल मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है