15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमवारी पर बाबा मंदिर में 80 हजार भक्तों ने चढ़ाया जल

अगहन मास की तृतीया तिथि पर सोमवार को बाबा मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी. पट बंद होने तक करीब 80 हजार भक्तों ने बाबा पर जलार्पण किया,

संवाददाता, देवघर : अगहन मास की तृतीया तिथि पर सोमवार को बाबा मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी. सुबह से ही भक्तों का आना जारी रही. अत्यधिक भीड़ व वीआइपी के आगमन को लेकर करीब आधे घंटे तक आम भक्तों के जलार्पण को रोका भी गया तथा मंदिर का पट रात पौने आठ बजे बंद हुआ. पट बंद होने तक करीब 80 हजार भक्तों ने बाबा पर जलार्पण किया, इसमें 3326 लोगों ने शीघ्रदर्शनम कूपन लेकर पूजा की. वहीं मंदिर पहुंचने वाले वीआइपी भक्तों में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आदि शामिल हैं. इससे पहले हर दिन की तरह सोमवार को भी बाबा मंदिर का पट सुबह चार बजे खोला गया. उसके बाद बाबा की दैनिक कांचा जल पूजा हुई तथा पुजारी ने सरदारी पूजा की. करीब सवा पांच बजे से आम भक्तों के लिए मंदिर का पट खोला गया. भीड़ इतनी अधिक थी कि पट खुलने से पहले भक्तों की आम कतार क्यू कॉम्प्लेक्स तक पहुंच गयी थी. दूसरी ओर दिनभर कूपन वाले रास्ते में भी लंबी कतार देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें