मधुपुर. झामुमो नेता मिथिलेश ठाकुर व कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर ने सोमवार को शहरी व ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क कर जेएमएम प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगा. इस दौरान मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा डर का माहौल पैदा कर सत्ता में आना चाहती है. मधुपुर ही नहीं सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन के पक्ष में माहौल है. बीजेपी नफरत फैला रही है. जनता को विकास चाहिए. जिस तरह बेबुनियाद आरोप लगाकर चुने हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया इसे लेकर जनता में काफी आक्रोश है. जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी. झारखंड में विपक्ष का कोरम भी पूरा करना मुश्किल हो जायेगा. उन्होंने कहा कि देश में पिछले 11 साल से भाजपा का शासन है और यह घुसपैठ को मुद्दा बनाकर अपनी पोल खुद खोल रही है. ठाकुर ने कहा 200 यूनिट बिजली फ्री, सर्वजन पेंशन योजना, मंईयां सम्मान निधि योजना, कृषि ऋण माफी समेत कल्याणकारी योजनाएं हेमंत सरकार के कार्यकाल में पूरे किये गये और आने वाले दिनों में जो वादा किया गया है उसे पूरा किया जायेगा. वहीं, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष मणिशंकर ने कहा झारखंड में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है. इंडिया गठबंधन हेमंत सोरेन की कप्तानी में मैदान में उतरे हुए है. सभी समाज का समर्थन मिल रहा है. संताल परगना में पिछले बार से कम सीट भाजपा को मिल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है