फोटो:48-पौध रोपण करते अतिथि. प्रतिनिधि, अररिया भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम अंचल कमेटी अररिया का दूसरा अंचल सम्मेलन कॉमरेड रतन सिंह व मंजू देवी की संयुक्त अध्यक्षता में जिला पार्टी कार्यालय में प्रारंभ हुआ. सम्मेलन सभा में सर्वप्रथम झंडोत्तोलन किया गया. इसके बाद शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर सम्मेलन सभा की शुरुआत की गयी. शोक सभा का प्रस्ताव पार्टी के जिला सचिव कॉमरेड राम विनय राय ने पेश की. जिसमें एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि दी. सम्मेलन का संचालन कॉमरेड उपेंद्र पासवान ने किया. सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी के बिहार राज्य सचिव मंडल के सदस्य कॉमरेड रामपरी देवी ने किया. साथ हीं उन्होंने पार्टी के इतिहास व पार्टी द्वारा देश में किये गये जनहित कार्य व जनसंघर्षो के इतिहास पर विस्तार से बताया. सम्मेलन में विगत तीन वर्षों में अंचल कमेटी अररिया पार्टी के द्वारा किया गया. जनसंघर्ष व अन्य कार्य का कार्य प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. बताया गया कि कार्य प्रतिवेदन पर सकारात्मक बहस हुई. पार्टी के साथियों ने भाग लिया व सर्वसम्मति से कार्य प्रतिवेदन पास कर दिया गया. सम्मेलन में 11 सदस्य हरिलाल सिंह, रतन सिंह, मंजू देवी, झुमरी देवी, प्रवीण, आशमीन, नाहिदा खातुन, सदुरा, बीबी रुकशार, संजीदा, आकिदा अंचल कमेटी व 05 सदस्य आमंत्रित सदस्य चुने गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है