14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे क्रॉसिंग पर बेरिकेडिंग लगाने पर ग्रामीणों ने किया विरोध

आसनसोल मंडल अंतर्गत झाझा-रजला मुख्य रेल खंड के हरना गांव के समीप रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे द्वारा लगायी जा रही बेरिकेडिंग का आसपास के गांव वालों ने सामाजिक कार्यकर्ता विनोद यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया.

झाझा. आसनसोल मंडल अंतर्गत झाझा-रजला मुख्य रेल खंड के हरना गांव के समीप रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे द्वारा लगायी जा रही बैरिकेडिंग का आसपास के गांव वालो ने सामाजिक कार्यकर्ता विनोद यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीण या तो अंडरग्राउंड पुल या ओवरब्रिज की मांग कर रहे थे. ग्रामीण धर्मेंद्र यादव, सुरेश यादव, संदीप यादव, बमबम यादव, टुनटुन साह, दिलीप यादव समेत कई लोगों ने बताया कि यह क्रॉसिंग हमलोगों का मुख्य मार्ग है. यदि इस पर बैरिकेडिंग हो जाता है तो तीन-चार किलोमीटर घूम कर हमलोगों को बाजार जाना पड़ा पड़ेगा. ग्रामीणों ने कहा कि हमलोगों को मुख्यालय जाने के लिए अपने गांव से रेलवे क्रॉसिंग करके ही जाना पड़ता है. अस्पताल या बच्चों के लिए शिक्षा ग्रहण करना भी यही एक साधन है. अगर रेल विभाग इस पर बैरिकेडिंग लगाती है तो विभाग पहले ओवर ब्रिज बनाए या फिर अंडरग्राउंड पुल बनाए. ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ कई गांव है. इसके हजारों ग्रामीण प्रतिदिन शहर आते हैं. इस कारण इस पर अविलंब विचार हो. ग्रामीणों ने कहा कि यदि इस पर ससमय विचार नहीं किया जाता है तो हमलोग चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे. इसके लिए आज आसनसोल मंडल के वरीय पदाधिकारी से मिलकर भी अपनी समस्याएं रखेंगे. इसे लेकर जसीडीह आइओडब्ल्यू यूपी चौधरी ने बताया कि प्रत्येक क्रॉसिंग पर रेलवे अपना बैरिकेडिंग लगा रही है, ताकि ग्रामीणों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें