बिहारशरीफ. जिले के लगभग 3900 स्थानीय निकाय शिक्षक जल्द ही विशिष्ट शिक्षक का दर्जा प्राप्त कर लेंगे. विशेष रूप से जिन शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सफलतापूर्वक काउंसलिंग भी करा ली है, उन्हें 20 नवंबर को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. जिले में विभिन्न स्तर के लगभग 9500 स्थानीय निकाय के शिक्षक मौजूद है. इनमें से लगभग 5300 शिक्षक सक्षमता परीक्षा में शामिल हुए थे. साक्षमता परीक्षा में शामिल होने वाले शिक्षकों में से लगभग 4000 से अधिक शिक्षक सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं. इनमें से कुछ शिक्षकों की काउंसलिंग विभिन्न कारणों से पूर्ण नहीं हुई है. लगभग 3900 शिक्षक अंतिम रूप से सफल हुए हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने बताया कि बुधवार को सभी सफल शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित लगभग 200 विशिष्ट शिक्षकों को स्थानीय टाउन हॉल में आमंत्रित कर औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. शेष शिक्षकों को संबंधित प्रखंड के बीआरसी केंद्र में औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा. उन्होंने अंतिम रूप से चयनित सभी विशिष्ट शिक्षकों को निर्धारित स्थलों पर उपस्थित होकर औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है