शेखपुरा. पैक्स चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिले के तीन प्रखंडों बरबीघा ,अरियरी एवं शेखोपुरसराय में पैक्स निर्वाचन के लिए नामांकन कार्य समाप्त हो गया है, बरबीघा में अध्यक्ष पद के लिए कुल 13 एवं सदस्य के लिए कुल 42 प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन कराया गया है. वहीं,अरियरी प्रखंड में अध्यक्ष पद के लिए कुल 14 एवं सदस्य के लिए कुल 77 नामांकन हुए है. शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत अध्यक्ष पद के लिए कुल 09 एवं सदस्य पद के लिए कुल 38 लोगों ने नामांकन कराये. बरबीघा के 07, शेखोपुरसराय में 05 एवं अरियरी के 09 पैक्सों के लिए अध्यक्ष एवं सदस्यों के चुनाव नामांकन का आखिरी दिन था. 29 नवम्बर को मतदान एवं मतगणना कार्य सम्पन्न कराया जायेगा. जिले के अन्य तीन प्रखंडों शेखपुरा, चेवाड़ा एवं घाटकुसुम्भा प्रखंडों में नामांकन का कार्य सम्पन्न हो चुका है जहां 26 नवम्बर को मतदान एवं मतगणना होने हैं. नामांकन के बाद अलग-अलग प्रत्याशियों ने अपने जीत के दावे किए हैं. बरबीघा प्रखंड के सात पंचायत के लिए अंतिम दिन कुल 13 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया, जबकि सदस्य के लिए कुल 55 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. जिसमें केवटी में 2, कुटोत में 3, मालदाह में 1, पिंज़डी में 1, समास बुजुर्ग में 1, पाक में 2 और तेउस में कुल 3 लोगों ने अध्यक्ष पद पर नामांकन कराया. पिंजड़ी पंचायत के लिए चौथी बार निर्मला देवी ने नामांकन कराया. पिंजड़ी पैक्स का चुनाव काफी दिलचस्प माना जा रहा है. तीन बार लगातार चुनाव में जीत दर्ज करने वाली निर्मला देवी ने फिर से चौथी बार जीत का दावा किया है. उनके नामांकन के लिए पंचायत से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली. निर्मला देवी ने कहा वह काम के बदले वोट मांग रही हैं उन्होंने किसानों के हित के लिए लगातार कार्य किया है जिसका उन्हें समर्थन मिल रहा है. शेखोपुरसराय में अध्यक्ष के नौ, सदस्य के 38 ने कराया नामांकन शेखोपुरसराय. शेखोपुरसराय प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन के तीसरे दिन नौ उम्मीदवारों ने पर्चा भरा. अम्बारी पंचायत से मनोज सिंह, सिंटू कुमार, गुड़िया देवी, अरुण सिंह समेत अन्य लोगों ने पर्चा दाखिल किया. ओनमा पंचायत से पंकज सिंह ने नामांकन कराया, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. मुखिया अभिमन्यु कुमार, गौतम कुमार, धनंजय कुमार और सुमन समेत सैकड़ों किसानों ने उनका समर्थन किया. वेलाव पंचायत से वर्तमान पैक्स अध्यक्ष संजय प्रसाद ने भी नामांकन कराया.उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन बेचकर किसानों का भुगतान किया, जिससे किसान उनके समर्थन में खुलकर आगे आए. पांची पंचायत से भी दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. चुनावी माहौल में पंचायतों में गहमागहमी तेज हो गई है. अरियरी में कुल 191लोगों ने किया है नामांकन अरियरी.प्रखंड कार्यालय स्थित आईटी भवन में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 191 प्रत्याशियों ने अलग-अलग पदों के लिए अपना पर्चा दाखिल किया.इस संबंध में प्रखंड कर्मियों ने बताया कि सोमवार के दिन यानि नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन भी पैक्स चुनाव के नामांकन को लेकर गहमागहमी का माहौल जारी रहा और एक तरफ जहां 14 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया ,तो वहीं 77 लोगों ने सदस्य पदों के लिए अपना पर्चा दाखिल किया. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के अंतिम दिन तक सनैया पंचायत से 8,एफनी से 6,हजरतपुर मंडरो से 4 विमान से 4,चोरवर से 3 चोध्दरगाह पंचायत से 3 हुसैनाबाद से 8 व कसार से 2 लोगों ने अपना नामांकन कराया है. प्रत्याशियों के समर्थन में बड़ी संख्यां में समर्थक पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है