14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर जिले के सभी 1074 बूथों के लिए आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

देवघर जिले के तीनों विधानसभा में 20 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. मतदान को लेकर सारी तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. डिस्पैच सेंटर कुमैठा से पोलिंग पार्टियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क, भोजनालय की सुविधा, पेयजल, शौचालय सहित अन्य व्यवस्था है.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : देवघर जिले के तीनों विधानसभा में 20 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. मतदान को लेकर सारी तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. डिस्पैच सेंटर कुमैठा से पोलिंग पार्टियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क, भोजनालय की सुविधा, पेयजल, शौचालय सहित अन्य व्यवस्था है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विशाल सागर पूरी टीम के साथ व्यवस्था को अप-टू-डेट करने में जुटे हैं. देवघर के जिले के तीन विधानसभा में 1074 बूथों पर पोलिंग पार्टियां मंगलवार को सुबह से रवाना होने लगेगी. विधानसभा चुनाव में देवघर जिले के 11 लाख 23 हजार 900 से अधिक वोटर तीन विधानसभा क्षेत्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग बुधवार को करेंगे.

सबसे अधिक बूथ 384 बूथ मधुपुर में

पोलिंग पार्टियां जो रवाना होंगी, उनमें मधुपुर विधानसभा में सर्वाधिक 384 बूथ हैं. यहां 3 लाख 68 हजार 735 वोटर हैं. इनमें महिला एक लाख 78 हजार 225 और पुरुष एक लाख 90 हजार 160 के अलावा सर्विस वोटर 350 हैं. इसी तरह देवघर विधानसभा में 346 बूथ हैं. यहां चार लाख 38 हजार 372 वोटर हैं. इनमें 211163 महिला और 226558 पुरुष वोटर के अलावा 640 सर्विस वोटर हैं. वहीं सारठ विधानसभा के 343 बूथों पर 3 लाख 16 हजार 883 वोटर वोट डालेंगे. इनमें 154578 महिला और 162103 पुरुष के अलावा 201 सर्विस वोटर हैं.

जिले में सभी बूथ आदर्श बूथ की श्रेणी में

विधानसभा चुनाव के दौरान जिले के सभी 1074 बूथों को आदर्श बूथ की श्रेणी में रखा गया है. जिले में मतदान केंद्र की संख्या तीन, पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र तीन, यूनिक पोलिंग स्टेशन एक, यूथ मैनेज्ड बूथ एक बनाये गये हैं. जिले में 12 हजार 959 दिव्यांग वोटर हैं. जबकि जिले में 72 बुरका क्लैड मतदान केंद्र बनाये गये हैं. पूरे चुनाव में 158 सेक्टर अफसर लगाये गये हैं. संवेदनशील बूथों की वेबकास्टिंग करायी जायेगी, जिसकी मॉनिटरिंग सीधे आयोग के अधिकारी करेंगे. जिले के सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे के जरिये निगरानी होगी.

मंगलवार की सुबह पांच बजे से पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना

कुमैठा स्टेडियम में बनाये गये डिस्पैच सेंटर से 15-देवघर, 14- सारठ, 13-मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए पोलिंग पार्टी को अहले सुबह 05 बजे से रवाना किया जायेगा. 20 नवंबर मतदान दिवस को जिले में सवेतन अवकाश घोषित किया गया है. तीनों विधानसभा के मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी को रवाना करने के लिए रूट मैप, इवीएम और मतदान सामग्री तैयार कर ली गयी है.

डीसी ने डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिया निर्देश

तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीसी विशाल सागर सोमवार को डिस्पैच सेंटर पहुंचे और वहां मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया. कुमैठा डिस्पैच सेंटर में तीनों विधानसभा के लिए अलग पंडाल बनाये गये हैं. विधानसभावार पंडालों में बूथवार मार्किंग, बिजली व्यवस्था, पोलिंग पार्टी, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के सीटिंग अरेंजमेंट कर लेने का निर्देश उन्होंने दिया. डीसी ने डिस्पैच सेंटर के समीप बनाये गये वाहन पड़ाव स्थल में वाहनों की उपलब्धता, रुटलाइन के साथ विधानसभावार गाड़ियों की पार्किंग और 19 को होने वाले डिस्पैच की रूटलाइन को लेकर भी निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी नवीन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, डीटीओ अमर जॉन आईन्द, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार सहित संबंधित कोषांगों के अधिकारी मौजूद थे.

—————————–

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, जीपीएस से लैस होंगे वाहन, रूटलाइन निर्धारित

-तीन विधानसभा के 11 लाख 23 हजार 990 वोटर चुनेंगे तीन विधायक

-देवघर, सारठ व मधुपुर विधानसभा के लिए 20 को डाले जायेंगे वोट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें