14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पड़ोसी से कह गये थे घर देखियेगा, वह सोने नहीं गये, 25 लाख के सामान चोरी

पड़ोसी से कह गये थे घर देखियेगा, वह सोने नहीं गये, 25 लाख के सामान चोरी

वारदात- श्राद्ध कर्म में गये थे सिपाही, घर को चोरों ने खंगाला

-सदर थाना क्षेत्र के अतरदह आनंद मार्ग की घटना-ससुर के श्राद्ध क्रम में शामिल होने गए थे मनीष-सीसीटीवी फुटेज से चोर किये जा रहे हैं चिन्हित

मुजफ्फरपुर.

सिपाही अपने पड़ोसी से कह गये थे घर देखते रहियेगा. वह उनके घर सोने नहीं गये. इसी बीच चोरों ने 25 लाख के सामान को समेट लिया. सदर थाना क्षेत्र के अतरदह आनंद मार्ग निवासी मनीष कुमार सिंह के बंद घर में यह वारदात हुई. चोरों ने पांच लाख कैश समेत 25 लाख की संपत्ति चुरी ली. घटना रविवार देर रात की है.

चोरों ने मेन गेट समेत पांच तालों को काट कर चोरी की. मनीष सिंह बिहार पुलिस के सिपाही है. मुजफ्फरपुर में ही बीएमपी डीआइजी कार्यालय में पोस्टेड हैं. वह घर में ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ ससुर के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए सकरा थाना के दुबहा गांव चले आये थे. सोमवार को जब लौट रहे थे, इस दौरान मोबाइल पर घर में चोरी होने की खबर मिली.

जब घर पहुंचे तो मेन गेट समेत सभी कमरों के ताले कटे हुए थे. सामान कमरे में बिखरा था. उन्होंने सदर पुलिस को सूचना दिया. पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की है. चोरों का सुराग लगाने के लिए मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है. प्रभारी थानेदार दारोगा चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने स्थानीय स्मैकियर गैंग के द्वारा वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका जाहिर की है.

पड़ोसी बोले-तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए गया ही नहीं

पुलिस को लिखित शिकायत में सिपाही मनीष कुमार सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ ससुर के श्राद्ध क्रर्म में शामिल होने के लिए सकरा थाना के दुबहा गये थे. घर पर एक पड़ोसी को सोने के लिए बोले थे लेकिन, उनकी तबीयत खराब होने के कारण वह सोने नहीं आ पाये. इस बीच चोरों ने उनके बंद मकान को निशाना बनाते हुए सारे कमरे का ताला तोड़ दिया. कमरे में घुसकर गोदरेज व अलमारी को तोड़ कर उसमें रखे 20 लाख रुपये के सोने व चांदी के गहने व पांच लाख रुपये चोरी कर लिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें