12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहेबपुरकमाल से दो देसी कट्टा व एक दर्जन गोली के साथ अपराधी गिरफ्तारी

अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आशोक गांव से रविवार की दोपहर साहेबपुर कमाल पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर विष्णुपुर आहोक स्थित सदानंद सिंह के आम के बगीचे से हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है.

बलिया.

अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आशोक गांव से रविवार की दोपहर साहेबपुर कमाल पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर विष्णुपुर आहोक स्थित सदानंद सिंह के आम के बगीचे से हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जो साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार के तीन दिन के अंदर दूसरी सफलता है. इस संबंध में डीएसपी नेहा कुमारी के द्वारा अपने कार्यालय में सोमवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहोक गांव के एक आम के बगीचे में एक अपराधी हथियार के साथ आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. जिस सूचना पर साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के द्वारा विष्णुपुर आहोक स्थित सदानंद सिंह के आम के बगीचे की घेराबंदी कर छापेमारी की गयी. जहां से एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया. जिसकी तलाशी के दौरान उसके पास से दो देसी कट्टा एवं 12 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. साथ ही मौके से बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार बदमाश की पहचान खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी कोठिया निवासी सूरत लाल यादव के पुत्र सुभाष यादव के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि बदमाश के खिलाफ साहेबपुर कमाल थाना में कांड संख्या 383/24 भी दर्ज कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश का आपराधिक इतिहास भी रहा है. बदमाश के खिलाफ पूर्व से बलिया थाना में भी आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज है. गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. प्रेस वार्ता में थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें