अंबा. बैंक से लोन लेकर जमा नहीं करने वाले लोग किसी भी समय कार्रवाई के दायरे में आ सकते हैं. लोन लेकर जमा नहीं करने वालों के प्रति बैंक काफी सख्त दिख रही है और इस मामले में कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी द्वारा निर्गत वारंट के आलोक में अंबा थाने की पुलिस ने भटखोजी निवासी अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि इंडियन बैंक सिंहपुर अंबा शाखा से ऋण लेने के उपरांत अजीत द्वारा जमा नहीं किया गया. नीलम पत्र पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र के अनुसार अजीत के पास इंडियन बैंक का 1451517 रुपया बकाया है. शाखा प्रबंधक बृज किशोर प्रसाद से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैंक से तकरीबन 1200 लोगों ने लोन लेकर जमा नहीं किया है. ऐसे लोगों को समझौता के तहत राशि जमा करने के लिए कहा गया, परंतु वे राशि जमा करने के लिए तैयार नहीं हुए. अंततः बैंक के वरीय अधिकारियों द्वारा विधि संवत कार्रवाई शुरू कर दी गयी है और मामले से संबंधित जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी को अवगत कराया गया है. उन्होंने बताया कि अजीत के अलावे 14 लोगों के विरुद्ध वारंट जारी कर दी गयी है. जिन लोगों के विरुद्ध वारंटी किया गया है, उनमें जगदीशपुर गांव के ललन सिंह, भलुवाड़ी कला के धीरेंद्र पासवान, रविंद्र पासवान, मनोज पासवान इरियप के अरविंद सिंह, भखरा के बद्रीनारायण सिंह, चिल्हकी के प्रमोद पांडेय, पड़रिया के विनय कुमार सिंह, मुजाहिद के मुकेश कुमार सिंह, मीरपुर के उदेश्वर पासवान, रामपुर के धनंजय कुमार, ओरडीह के मुंशी प्रसाद एवं एरका के अजीत कुमार का नाम शामिल है. इनके अलावा भी 12 साल लोगों का नाम बैंक के डिफॉल्टर लिस्ट में है. बैंक से लोन लेकर पैसा नहीं जमा करने के आरोप में गिरफ्तारी होने के बाद अन्य ग्राहकों में भी हड़कंप मचा है. डिफॉल्टर ग्राहक ससमय राशि जमा नहीं करते हैं तो कार्रवाई की जद में आ सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है