कलेर
. पटना-औरंगाबाद एनएच 139 कलेर सूर्य मंदिर के पास सोमवार की सुबह ट्रक एवं कार में टक्कर हो गयी जिससे हादसे में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दूसरे की मौत पीएमसीएच इलाज के लिए ले जाने के दरम्यान रास्ते में हो गयी. औरंगाबाद से तिलक समारोह से अपने घर लौट रहे एक कार (बीओआइएचसी-4243) है जिस पर सवार चार लोग जैसे ही कलेर एनएच 139 स्थित सूर्य मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि एक विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टक्कर हो गयी, जिससे घटनास्थल पर ही कार भीषण हादसे का शिकार हो गया व कार में सवार विनोद पासवान ग्राम मथुरा थाना बिदुपुर जिला वैशाली उम्र 27 वर्ष की मृत्यु हो गयी. ग्रामीणों एवं स्थानीय लोगों के सूचना के बाद कलेर थाने की पुलिस ने कार में सवार घायल अरुण ग्राम अलीपुर थाना हिलसा जिला नालंदा उम्र 25 वर्ष अमित कुमार, हिलसा जिला नालंदा एवं अमित कुमार पटना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल अरवल के चिकित्सकों ने घटना में घायल अरुण कुमार ग्राम अलीपुर थाना हिलसा जिला नालंदा को स्थिति के गंभीरता को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया जिसकी मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. घायल अमित कुमार हिलसा नालंदा एवं अमित कुमार पटना का इलाज सदर अस्पताल चल रहा है. कलेर थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात ट्रक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है