बोकारो, केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि राज्य से हेमंत सरकार की विदाई तय है. पहले फेज के चुनाव में ही साफ हो चुका है कि झारखंड के लोगों ने भाजपा के समर्थन व झारखंड से भ्रष्टाचारी सरकार के विदाई के लिए वोटिंग की है. श्री सिंह बोकारो एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि झारखंड की जनता एनडीए को स्पष्ट बहुमत देने के लिए वोटिंग कर रही है. बरहेट सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की स्थिति भी खराब है. हेमंत सोरेन ने हर मोर्चे पर वादाखिलाफी की है. युवाओं को नौकरी की जगह पेपर लीक मिला. महिलाओं को असुरक्षा मिली. आम लोग भ्रष्टाचार से त्रस्त हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा ही साफ व स्वच्छ प्रशासन दे सकती है. झारखंड के विकास के लिए रोड मैप सिर्फ भाजपा सह एनडीए के पास ही है. महागठबंधन में शामिल दलों ने सिर्फ झारखंड का दोहन किया है. हर तरह के खनिज को लूटा गया है. भाजपा के प्रति लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. जब पत्रकारों ने मणिपुर हिंसा पर केंद्रीय कृषि मंत्री से सवाल किया, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. वह मीडिया के सवाल को टालकर आगे बढ़ गये.10 साल के किये विकास के आधार पर मिलेगा बोकारो का प्यार : बिरंची
बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि 2014 में पहली बार बोकारो की जनता ने प्यार देकर विधानसभा भेजा. इसके बाद क्षेत्र के विकास व तमाम समस्या निदान के लिए हर संभव प्रयास किया. गरगा नदी पर दर्जनों पुल बनाया. विस्थापित क्षेत्र में विकास का दरवाजा खोला. बोकारो में एयरपोर्ट बनकर तैयार है. श्री नारायण ने कहा कि बोकारो के लोगों को राजधानी जैसी सुविधा मिले, इस दिशा में प्रयासरत रहा हूं. अभी भी जनता का प्यार मिल रहा है, बोकारो में जीत का हैट्रिक लगायेंगे.विभिन्न सेक्टर समेत चास से गुजरा रोड शो
बोकारो के विधायक सह प्रत्याशी बिरंची नारायण के जनसमर्थन के लिए रोड शो का आयोजन किया गया. पुस्तकालय मैदान, सेक्टर पांच से रोड शो निकला, जो बोकारो शहर के सभी सेक्टर का भ्रमण किया. इसके बाद गरगा पुल होते हुए चास चेकपोस्ट होते हुए जोधाडीह मोड़ तक शो हुआ. बोकारो एयरपोर्ट से जोधाडीह मोड तक के रोड शो में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया. जय श्री राम, भारत माता की जय, वंदे मातरम… का नारा-जयकारा लगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है