किशनगंज. सोमवार की सुबह चेकिंग के दौरान उत्पाद पुलिस ने एक कार से 268 लीटर अवैध शराब जब्त की है. किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर ब्लॉक चौक के समीप चेकिंग के दौरान कार की तलाशी ली गयी तो उसमें अवैध शराब मिली. जबकि अंधेरा का फायदा उठाकर कार चालक फरार हो गया. इस अभियान का नेतृत्व उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता कर रहे थे. जबकि उनके साथ सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार एवं जवान मौजूद थे.
सवारी वाहन से 27 लीटर शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
ठाकुरगंज. पाठामारी पुलिस ने लगातार दूसरे दिन अभियान चलाकर सोमवार को एक सवारी वाहन से 27 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन युवकों को धर दबोचा. एनएच 327 ई पर यह कार्रवाई थानाध्यक्ष आनंद कुमार के नेतृत्व पाठामारी पुलिस टीम ने की है. गिरफ्तार युवकों में संतोष कुमार साह (38 वर्ष),संतोष (33 वर्ष) व मंयक कुमार सहरसा जिला के निवासी है. एनएच 327 ई पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा था कि तभी टोल प्लाजा के समीप ठाकुरगंज से आ रही सवारी वाहन पुलिस को देखकर वाहन को तेज से भगाने लगे. पुलिस पीछा कर वाहन को रूकवाया और जांच शुरू कर दी. जांच के क्रम में तीन कार्टून में रखे 27 लीटर विदेश शराब को जब्त करते हुए तीन युवकों को धर दबोचा. गिरफ्तार युवकों से जब पूछताछ की गयी तो बताया कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से विदेशी शराब लेकर गलगलिया होते हुए जा रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है