14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाटपाड़ा : तृणमूल नेता अशोक साव हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

भाटपाड़ा में चाय की दुकान में घुसकर तृणमूल नेता पर हमले के मास्टर माइंड सुजल प्रसाद समेत एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब गिरफ्तार लोगों की संख्या चार हो गयी है. उनके पास दो आग्नेयास्त्र भी बरामद किये गये हैं. मृतक के परिवार वालों का दावा है कि सुजल ही इस घटना का मास्टरमाइंड है.

बैरकपुर.

भाटपाड़ा में चाय की दुकान में घुसकर तृणमूल नेता पर हमले के मास्टर माइंड सुजल प्रसाद समेत एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब गिरफ्तार लोगों की संख्या चार हो गयी है. उनके पास दो आग्नेयास्त्र भी बरामद किये गये हैं. मृतक के परिवार वालों का दावा है कि सुजल ही इस घटना का मास्टरमाइंड है.

सोमवार को बैरकपुर के सीपी आलोक राजोरिया ने प्रेस मिट कर बताया कि घटना में सबसे पहले पुलिस ने कौशर अली नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ में भाटपाड़ा के सुजल पासवान का पता चला और उसे भाटपाड़ा के बारुइपाड़ा से गिरफ्तार किया गया. उसके बाद घटना में शामिल मुख्य आरोपी सुजल प्रसाद और सन्नी के बारे में पता चला. इन दोनों को पुलिस ने बर्दवान स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से गिरफ्तार किया हैं. दोनों ही भाटपाड़ा के केला बागान इलाके का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि 2020 में उसी स्थान पर आकाश प्रसाद नामक एक व्यक्ति हत्या की गयी थी. सुजल प्रसाद, मृतक आकाश का छोटा भाई है. अशोक साव को उस घटना में आरोपी बनाया गया था. अनुमान है कि अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए सुजल ने तत्कालीन तृणमूल वार्ड अध्यक्ष अशोक साव की हत्या की योजना बनायी थी.

पुलिस कमिश्नर आलोक राजोरिया ने बताया कि पहले भी अशोक साव की हत्या की कोशिश की गई थी, उस घटना में भी सुजल और सन्नी का नाम शामिल था. उसके बाद वह बिहार भाग गया. बाद में पुलिस ने उसका पता लगाया और उसे वापस राज्य लाकर मुकदमा दर्ज किया गया था. उसके कुछ महीने बाद वह जमानत पर जेल से बाहर आ गया. बताया गया कि इसी बीच चार वर्षों तक सावधानीपूर्वक उसने हत्या की योजना बनायी. सीपी ने बताया कि इलाके का सीसीटीवी का फुटेज खंगालने पर घटना से जुड़े पांच अन्य लोगों की पहचान की गयी, जिनके बारे में पुलिस पता लगा रही है. उन्हें पुलिस जल्द ही खोज निकालेगी.

उल्लेखनीय है कि 13 नवंबार को भाटपाड़ा थाना क्षेत्र में एक चाय की दुकान में बैठे अशोक साव गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना में मुख्य आरोपी समेत कुल चार लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें