बोकारो, आगामी 20 नवंबर को बोकारो में विधानसभा चुनाव के दिन बीएसएल कर्मियों को अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए बीएसएल की ओर से विगत दिनों प्लांट में लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाया गया. प्रबंधन ने सोमवार को पुन: अपील कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने भी सभी कर्मियों और उनके परिवार के लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है. साथ हीं बोकारो में इस बार वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी का एक नया कीर्तिमान बनाने का आह्वान किया.
कर्मियों को दिलायी गयी शपथ
एक माह के दौरान बीएसएल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान कर्मियों को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई गयी. वोटिंग करने की अपील की गयी. जिला प्रशासन के सहयोग से संयंत्र के शॉप्स, सीइडी, एसआइजीएस, ईसीइस, कॉन्ट्रैक्ट सेल, आरएंडआर, ट्रैफिक, ओजी एंड सीबीआरएस, आरएमएचपी, कोक ओवन, सिन्टर प्लांट, ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस -1 एंड 2, हॉट सर्टिप मिल, सीआरएम, आरजीबीएस, एचआरसीएफ सहित अन्य विभागों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ.पोस्टर व बैनर के माध्यम से किया जागरूक
बीएसएल ने टाउनशिप व प्लांट परिसर में पोस्टर व बैनर के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है. प्लांट के विभिन्न प्रवेश द्वार के साथ-साथ शहर के चाैक-चौराहे पर लगातार माइकिंग द्वारा कर्मियों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील लगातार की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है