प्रतिनिधि, चक्रधरपुर
इतवारी बाजार में चावल की व्यवसायी करने वाले मोहन दास गुप्ता से सोमवार को 20 हजार रुपये की ठगी हो गयी. जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 11 बजे एक युवक चावल खरीदने के लिए मोहन दास गुप्ता की दुकान में गया. उसने दो ई-रिक्शा में 30 चावल का बोरा लोड करवाया. दुकान के ठीक सामने एक सब्जी विक्रेता 4500 रुपये की कई तरह की सब्जियों को पैकिंग कराया. इसके बाद ठग ने चावल को ई-रिक्शा और सब्जी को दुकान में छोड़कर मोहन दास गुप्ता से कहा कि मेरा काम पोटका के ठठेरी साई में चल रहा है. मुझे मजदूरों को मजदूरी देनी है. इसीलिए आप मुझे 20 हजार रुपये का खुला नोट दीजिए. इसमें 100, 200, 50 रुपये के नोट होने चाहिए.चावल विक्रेता ने महाजन से लाकर 20 हजार रुपये दिये
चावल विक्रेता मोहन गुप्ता ने अपने महाजन से कहकर 20 हजार रुपये का खुला नोट ठग को दे दिया. ठग पैसा लेकर रेलवे क्षेत्र के बारहखोली की तरफ चला गया. जब ठग काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो मोहन दास गुप्ता ने ठग को फोन किया. ठग ने फोन उठाकर कहा कि मैं चिकन दुकान पर हूं. थोड़ी देर में आ रहा हूं. इसके कुछ ही देर बाद ठग का फोन स्विच ऑफ हो गया. इसके बाद पता चला कि चावल विक्रेता मोहन गुप्ता ठगी के शिकार हो चुके हैं.
आसपास तलाश करने में पर कहीं नहीं मिला
कई लोग आसपास ठग की तलाश करने लगे, पर उसका कहीं पता नहीं चला. मोहन गुप्ता ने चक्रधरपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत की है. इस संबंध में चक्रधरपुर के थाना प्रभारी राजीव रंजन ने कहा कि चावल विक्रेता मोहन दास गुप्ता ने अज्ञात के विरुद्ध चक्रधरपुर थाना में लिखित शिकायत की है. शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गयी है. चावल विक्रेता मोहन दास गुप्ता ने बताया कि महाजन से नगद 20 हजार रुपये लाकर ठग को एडवांस के तौर पर दे दिया. इसके बाद चावल लोड कराने में व्यस्त हो गया. इसका फायदा उठाते हुए युवक पैसा लेकर चला गया और दोबारा नहीं लौटा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है