21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : काउंटिंग के लिए विधानसभावार लगेंगे 14-14 टेबुल

मतगणना की तैयारी के लिए प्रशासनिक पहल शुरू

प्रतिनिधि, चाईबासा

प्रशासन द्वारा पांचों विधानसभा की मतगणना के लिए महिला कॉलेज में बने बज्रगृह व मतगणना हॉल में बैठने की व्यवस्था शुरू कर दी गयी है. पांचों विधानसभा के लिए 14-14 टेबुल लगाये जायेंगे. 23 नवंबर को महिला कॉलेज स्थित मतगणना हॉल में मतगणना करायी जायेगी. इसके लिए तीन अलग-अलग काउंटिंग हॉल बनाया गया है. एक हॉल में इवीएम से डाले गये मतदान की गिनती होगी. वहीं दूसरे हॉल में वैलेट पत्र द्वारा किये गये मतदान की व तीसरे हॉल में इटीपीबीएमएस से किए गए मतदान की गिनती होगी. मतगणना की प्रक्रिया 8 बजे से शुरू होगी. प्रशासनिक पदाधिकारियों समेत मतगणना कर्मियों के प्रवेश का मार्ग अलग-अलग होगा. प्रत्याशियों एवं काउंटिंग एजेंट के लिए अलग मार्ग तय किया गया है.

विधानसभावार, बूथ की संख्या, टेबुल व राउंडविधानसभा बूथों की संख्या हॉल टेबुल राउंडचाईबासा 284 1 14 21

मझगांव 267 1 14 20जगन्नाथपुर 233 1 14 17

मनोहरपुर 264 1 14 19चक्रधरपुर 236 1 14 17

काउंटिंग टेबुल पर प्रत्याशी का एक एजेंट तैनात रहेगा

मतगणना की प्रक्रिया को पारदर्शी व स्वच्छ बनाने के लिए प्रशासन द्वारा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को टेबुलवार अपने एक-एक काउंटिंग एजेंट को बहाल करने का निर्देश दिया गया है. पार्टी द्वारा एजेंट की सूची देने के बाद उसमें परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा. प्रत्येक विधानसभा के लिए 14 -14 काउंटिंग एजेंट को रखा जायेगा. प्रशासनिक स्तर पर काउंटिंग टेबल पर तीन-तीन कर्मी को बहाल किया जायेगा. एक काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग ऑब्जर्वर व माइक्रो ऑब्जर्वर. मतगणना के दौरान इनके द्वारा पूरी प्रक्रिया का संचालन होगा. हर राउंड की काउंटिंग की जानकारी इनके माध्यम से सहायक निर्वाची पदाधिकारी को दिया जायेगा.

पोस्टल बैलेट व इटीपीबीएमएस के लिए अलग हॉल व टेबुल

पोस्टल बैलेट से किये गये मतदान के लिए अलग हॉल में 6 टेबुल बनेगा. वहीं इटीपीबीएमएस द्वारा मतदान की गिनती के लिए दो टेबुल लगाये जायेंगे. इसपर भी कर्मियों व काउंटिंग एजेंटों की स्थिति वही होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें