रांची. पंच मंदिर हरमू के समीप रविवार को रांची नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. इस दौरान 50 से अधिक दुकानें तोड़ी गयी. अतिक्रमण हटाने के बाद अब 15 फीट की यह सड़क 40 फीट चौड़ी हो गयी है. आम दिनों में इस सड़क पर लोगों को वाहन चलाना तक मुश्किल हो जाता था, वहीं सोमवार को वाहन सड़क पर फर्राटे भरते हुए चल रहे थे. स्थानीय लोगों ने निगम से मांग की है कि जिस प्रकार पंच मंदिर हरमू के समीप अतिक्रमण हटाया गया है, उसी प्रकार का अभियान हरमू चौक से करम चौक तक चलाया जाये, ताकि यह सड़क भी अतिक्रमणमुक्त हो.
आधे दुकानदार जमे, आधे दुकानदारों ने अपनी दुकान शिफ्ट की
निगम के इस अभियान का असर सोमवार को यह देखा गया कि पंच मंदिर हरमू के पीछे के कुछ सब्जी दुकानदारों ने खुद से अपनी दुकानें हटा ली. वहीं कुछ दुकानदार अब भी सड़क पर जमे हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो अगर यहां से भी दुकानदारों को हटा दिया जाये, तो इस सड़क को भी जाम से मुक्ति मिलेगी.
करोड़ों की लागत से बना मार्केट पड़ा है वीरान
इन सब्जी विक्रेताओं कोे व्यवस्थित करने के लिए आवास बोर्ड द्वारा वर्ष 2014 में करोड़ों की लागत से अत्याधुनिक मार्केट का निर्माण किया गया था. सभी सब्जी विक्रेताओं को यहां दुकानें भी आवंटित कर दी गयी. लेकिन सभी दुकानदारों ने इस मार्केट के दुकानों को गोदाम बना दिया और खुद सड़क पर आ गये. ऐसे में निगम चाहे तो इन सब्जी विक्रेताओें को इस वीरान पड़े मार्केट में शिफ्ट करवा सकता है. इससे हरमू चौक से करम चौक जाने वाली सड़क भी पूरी तरह से अतिक्रमणमुक्त हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है