रांची /गिरिडीह. हेमंत सोरेन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से भाजपा डर गयी है. भाजपा मुद्दाविहीन हो गयी है. भाजपा के पास ना तो मुख्यमंत्री का कोई चेहरा है और ना ही कोई मुद्दा. हमारे पास मुख्यमंत्री का चेहरा हेमंत सोरेन हैं. ये बातें झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहीं. वह सोमवार को झामुमो गिरिडीह जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि गृह मंत्री और असम के सीएम घुसपैठ की बात करते हैं. राशन कार्ड बनाने की बात कही जाती है. लेकिन राशन कार्ड से पहले आधार कार्ड बनता है और इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय बनाता है. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. गृह मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
झामुमो कहती है-हम एक थे, एक हैं और एक रहेंगे
उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसद संताल परगना को बांटने और झारखंड से हटाने की बात कहते हैं. योगी बंटने और कटने की बात करते हैं. लेकिन झामुमो कहती है-हम एक थे, एक हैं और एक रहेंगे. भाजपा पहले विभिन्न राज्यों में विधायकों की खरीद-फरोख्त किया करती थी, लेकिन अब उम्मीदवारों को खरीद रही है.
झामुमो महिलाओं को सम्मान देता है
सुप्रियो ने भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी पर भी हमला बोला. कहा कि झामुमो महिलाओं को सम्मान देता है. इसलिए महिलाओं के हितों में योजनाएं लागू की गयी हैं. उन्होंने दावा किया कि पहले चरण में इंडिया गठबंधन 38 सीटों पर बढ़त हासिल कर रहा है. वहीं, दूसरे चरण में 30 सीटों पर जीत हासिल करेगा. कहा कि चंपाई दा कहते हैं कि साढ़े चार वर्ष में कुछ नहीं हुआ. जबकि, वह मुख्यमंत्री बने. इससे पहले मंत्री रहे और सीएम के बाद पुन: मंत्री बने. कहा कि झामुमो छोड़ने के बाद कई लोगों का क्या हश्र हुआ है, यह जाकर उनलोगों से पूछिये जिन्होंने पार्टी छोड़ी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है