रांची. मारवाड़ी भवन में बहुउद्देशीय भवन के निर्माण के लिए सोमवार को भूमि पूजन हुआ. पंडित श्याम सुंदर भारद्वाज के मंत्रोच्चारण के साथ संस्था के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने सपत्नीक भूमि पूजन किया. 7800 स्कवाॅयर फीट में बहुउद्देशीय भवन बनेगा. पार्किंग से लेकर सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. यह भवन मार्च 2025 तक बनकर तैयार हो जायेगा. निर्माण में लगभग दो करोड़ रुपये रुपये खर्च होगा. पूर्व अध्यक्ष देवकी नंदन नारसरिया और भागचंद पोद्दार ने निर्माण कार्य की प्रशंसा की.
ये थे उपस्थित
निर्मल बुधिया ने बताया कि मारवाड़ी सहायक समिति के गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, मनोज चौधरी, प्रमोद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, रमेशचंद्र शर्मा, किशन साबू, जुगल किशोर मारू, नरेंद्र गंगवाल, पृथ्वी राज चौधरी, नारायण विजयवर्गीय, महेश खंडेलवाल, नंदकिशोर ने ईंट रखी. इस अवसर पर कमल केडिया, ललित पोद्दार, पवन पोद्दार, अशोक नारसरिया, पवन शर्मा, कौशल राजगढ़िया, रमन बोड़ा, सज्जन पाड़िया, विजय खोवाल, किशन पोद्दार, कुणाल आजमानी, रोहित अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, प्रवीण मोदी, अरविंद मंगल, पवन कनोई, रमेश खेमका, धीरज बंका, मधु सर्राफ, उर्मिला पाडीया, प्रदीप सर्राफ और रवि चौधरी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सुरेशचंद्र अग्रवाल ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है