14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंबेडकर के संविधान को फाड़ कर फेंकना चाहती है भाजपा : राहुल

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है. भाजपा आंबेडकर के संविधान को फाड़ कर फेंकना चाहती हैं. श्री गांधी सोमवार को राजधानी में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

रांची. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है. संविधान बचाने की लड़ाई है. भाजपा संविधान बदलना चाहती है. कुछ शक्तियां हैं, जो आंबेडकर के संविधान को फाड़ कर फेंकना चाहती हैं. नफरत फैला कर आग लगा रही हैं. कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी. हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड के युवाओं को रोजगार नहीं दे पायी, इसकी वजह भाजपा सरकार की नोटबंदी और गलत जीएसटी लागू करना है. राहुल गांधी ने कहा कि इनके दो फैसलों की वजह से भारत में बेरोजगारी है. इनकी नीति छोटे व्यापारियों को खत्म करने के लिए थी. ताकि अदानी-अंबानी चीन का माल खरीदकर भारत में बेच सकें. चंद अरबपतियों के लिए ये नीति बनाते हैं. श्री गांधी सोमवार को राजधानी में पत्रकारों से बात कर रहे थे. श्री गांधी ने कहा कि आज के समय में रोजगार पैदा करना आसान नहीं है. गठबंधन की फिर से सरकार बनी, तो पांच साल में 10 लाख लोगों को रोजगार देगी. कांग्रेस नेता ने कहा कि झारखंड के सीएम को बीजेपी ने अरेस्ट किया. उनको डराने-धमकाने की कोशिश हुई, लेकिन हेमंत सोरेन झुके नहीं. भाजपा ने एक आदिवासी नेता को परेशान किया. इसके बावजूद झारखंड के मुख्यमंत्री दम लगाकर काम कर रहे हैं.

मंईयां सम्मान, बेरोजगारी भत्ता समेत तमाम योजनाओं की घोषणा कोई फ्री की योजना नहीं

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान, बेरोजगारी भत्ता समेत तमाम योजनाओं की घोषणा कोई फ्री की योजना नहीं है. ‘फ्री की योजना’ गलत शब्द है. यह जनता का अधिकार है, जो उसे दिया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि 25 उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज मोदी सरकार ने माफ कर दिया. इसे कोई मुफ्त की योजना नहीं कहता है. मीडिया इसे विकास की योजना बताता है. राहुल गांधी से जब पूछा गया कि गुजरात की कांग्रेस सरकार ने 10 रुपये प्रति एकड़ की दर से बंदरगाह बनाने के लिए जमीन दी थी, तो नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए अगर किसी को जमीन दी जाती है, तो हम उसका विरोध नहीं करते. अदानी-अंबानी को भी अगर प्रक्रिया के तहत कोई ठेका मिलता है, तो उससे हमारा विरोध नहीं है. जब प्रक्रिया को दरकिनार करके उनको कोई लाभ पहुंचाया जाता है, तो हम विरोध करते हैं. सरकार तीन-चार अरबपतियों को पूरे देश का धन दे देना चाहती है, हम ऐसा नहीं होने देंगे. मुंबई के धारावी की एक लाख करोड़ रुपये की जमीन अदानी को दे रहे हैं. ये दूसरे कॉरपोरेट को टेंडर नहीं करने देते. सीबीआइ, इडी और इनकम टैक्स के छापे डलवाते हैं. डराया-धमकाया जाता है.

जातीय जनगणना का ब्लू प्रिंट तैयार है

राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड में सरकार बनी, तो हम यहां जातीय जनगणना करायेंगे. 50 प्रतिशत आरक्षण का बैरियर खत्म किया जायेगा. जिसकी जितनी हिस्सेदारी है, उनको भागीदारी मिलनी चाहिए. ओबीसी, एसटी-एससी को उनकी संख्या के हिसाब से हर क्षेत्र में भागीदारी मिलनी चाहिए. आज बड़े कॉरपोरेट हाउस, बड़े अस्पताल, कॉलेज के मालिक आपको आदिवासी-दलित नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना का ब्लू प्रिंट तैयार है. तेलंगाना और कर्नाटक में इस पर काम चल रहा है.

मणिपुर हिंसा मामले में केंद्र सरकार पर भड़के

मणिपुर हिंसा के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा कि मणिपुर में जल्द से जल्द हिंसा रुकनी चाहिए, वहां शांति बहाल होनी चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि नफरत फैलाओगे, तो आग लगेगी. भाजपा ने नफरत फैलायी है. डेढ़ साल से मणिपुर जल रहा है. प्रधानमंत्री आज तक वहां नहीं गये. मैं वहां गया हूं. मैंने वहां के हालात देखे हैं. मणिपुर हिंसा के पीछे किसी का स्वार्थ छिपा हो सकता है. गृहमंत्री को इसे रोकना चाहिए, लेकिन किसी न किसी वजह से वह अपना काम नहीं कर रहे हैं. नफरत को मिटाना है, तो मोहब्बत से ही मिटा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें