संवाददाता, पटना : जेपी गंगा पथ पर सड़क किनारे स्थायी दुकान आवंटन करने के नाम पर शातिर अस्थायी दुकानदारों से पैसा वसूल रहे हैं. गंगापथ पर सौंदर्यीकरण को लेकर हो रहे निर्माण को पक्की दुकान बता कर भविष्य में दुकान आवंटन के लिए यह अवैध वसूली की जा रही है. इसके लिए एक रसीद भी छपवायी गयी है. इस रसीद में पटना नगर निगम के साथ वेंडिंग जोन प्रोजेक्ट, गंगापथ, स्मार्ट सिटी लिखा हुआ है. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब एक महिला मेयर सीता साहू के चैंबर में आकर दुकान आवंटन की रसीद दी गयी, जिसमें धारक का नाम नेहा कुमारी और पति का नाम आशुतोष राणा लिखा है. रसीद में मोबाइल संख्या-7762953760 भी दिया गया है. इस पर इनकमिंग कॉल की सुविधा नहीं है. इसके अलावा इसमें वेंडिंग साइज 10 X 10 लिखा है, जिसका शुल्क 55 हजार रुपये है. यह रसीद संख्या-385 इस वर्ष 21 अक्तूबर को जारी की गयी है. इसमें प्राधिकृत पदाधिकारी की जगह एक साइन और पटना स्मार्ट सिटी, पटना और पटना नगर निगम की मेयर की मुहर लगी है.
मेयर ने नगर आयुक्त को जांच कराने के लिए रसीद के साथ भेजा पत्र
मामला संज्ञान में आने के बाद मेयर सीता साहू ने नगर आयुक्त अनिमेष पराशर को पत्र लिख कर इस संबंध में जांच कराने के लिए कहा है, ताकि इस बात की जानकारी मिल सके कि क्या मामला है. मेयर ने बताया कि यह रसीद वेंडिंग जोन प्रोजेक्ट, गंगापथ, पटना स्मार्ट सिटी का है. आवेदक द्वारा बार-बार जानकारी की मांग की जा रही है. इस तरह के और भी कई लोग भी रसीद लेकर आये थे. इसकी जांच कमेटी बना कर करायी जाये और इससे संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई करते हुए अधोहस्ताक्षरी को भी जांच के फलाफल से अवगत करायी जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है