14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 से उत्तरपाड़ा व डानकुनी में की जायेगी टोटो की गिनती

सरकार का यह कदम अवैध ई-रिक्शाओं पर अंकुश लगाने, यातायात प्रबंधन सुधारने और सरकारी राजस्व में वृद्धि के उद्देश्य से लिया गया है.

हुगली. राज्य परिवहन विभाग द्वारा ई-रिक्शा पंजीकरण प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश के तहत सोमवार शाम को श्रीरामपुर एसडीओ कार्यालय में जिलाधिकारी मुक्ता आर्या की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें टोटो की गिनती करने का निर्णय लिया गया. आगामी 25 नवंबर से उत्तरपाड़ा और डानकुनी में यह प्रक्रिया शुरू होगी. सरकार का यह कदम अवैध ई-रिक्शाओं पर अंकुश लगाने, यातायात प्रबंधन सुधारने और सरकारी राजस्व में वृद्धि के उद्देश्य से लिया गया है. बैठक में एडीएम (डेवलपमेंट) अमितेंदु पाल, एसडीओ शंभुद्वीप सरकार, आरटीओ देवाशीष राय, एसीपी शुभंकर विश्वास, आईसी सुखमय चक्रवर्ती, वैद्यवाटी नगरपालिका के चेयरमैन पिंटू महतो, श्रीरामपुर नगरपालिका के चेयरमैन गिरधारी साहा, कोन्नगर नगरपालिका के चेयरमैन सपन कुमार दास, डानकुनी नगरपालिका की चेयरमैन हसीना शबनम समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

बैठक में परिवहन विभाग के सचिव डाॅ सौमित्र मोहन द्वारा जारी हालिया आदेश पर भी चर्चा हुई, जिसमें सभी पंजीकरण प्राधिकरणों को मान्यता प्राप्त ई-रिक्शा प्रोटोटाइप का पंजीकरण करने और ट्रेड सर्टिफिकेट जारी करने का निर्णय लिया गया. साथ ही अवैध रूप से निर्मित ई-रिक्शा (टोटो) की पहचान और वैध ई-रिक्शा का पंजीकरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें