14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय नौसेना का दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी तटीय रक्षा अभ्यास ‘सी विजिल-2024’ कल से

खास बात यह भी है कि पहली बार एनसीसी भी इस अभ्यास में भाग ले रही है.

कोलकाता. भारतीय नौसेना अपनी समुद्री सुरक्षा क्षमता को परखने के लिए 20-21 नवंबर को पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर का तटीय रक्षा अभ्यास ‘सी विजिल-2024’ का चौथा संस्करण आयोजित करने जा रही है. यह जानकारी नौसेना की ओर से सोमवार को दी गयी. नौसेना के अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले इस अभ्यास के हिस्से के रूप में बंगाल में नौसेना के प्रभारी अधिकारी (एनओआइसी) की देखरेख में कोलकाता व बंगाल तट पर भी यह अभ्यास आयोजित किया जायेगा, जिसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. कोलकाता में नौसेना के प्रमुख बेस आइएनएस नेताजी सुभाष में संवाददाताओं से बातचीत में बंगाल में नौसेना के प्रभारी अधिकारी कमोडोर अजय यादव ने बताया कि यहां, यह पूरा अभ्यास नौसेना स्टेशन कोलकाता में संयुक्त समन्वय केंद्र (जेसीसी) से संचालित किया जायेगा, जिसमें सभी हितधारकों के प्रतिनिधि बेहतर समन्वय और तालमेल के लिए मिलकर काम करेंगे.

यह अभ्यास, भारतीय नौसेना द्वारा तटरक्षक बल, बंगाल पुलिस, राज्य मत्स्य विभाग, नौवहन, बंदरगाह और जलमार्ग विभाग, सेना व वायुसेना सीआइएसएफ, बीएसएफ, सीमा शुल्क, खुफिया ब्यूरो सहित 16 केंद्रीय और राज्य एजेंसियों की भागीदारी और समर्थन से आयोजित किया जायेगा. खास बात यह भी है कि पहली बार एनसीसी भी इस अभ्यास में भाग ले रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें