आरोपी पीड़ित शख्स का गला घोंटते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया
सीसीटीवी रिकॉर्डिंग से मिले सुराग के आधार पर आरोपी तक पहुंची पुलिस
अब तक मृत व्यक्ति की नहीं हो सकी है पहचान
संवाददाता, कोलकाता
जोड़ासांको थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी रोड (एमजी रोड) स्थित एक होटल के पास फुटपाथ पर एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में पाया गया. पुलिस को घटना की सूचना रविवार रात करीब 10.05 बजे मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को कोलकाता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और तफ्तीश में मिले तथ्यों के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम मोहम्मद सरफराज (30) है. वह एमएम बर्मन स्ट्रीट का निवासी है. सोमवार की शाम तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी थी.व्यक्ति का शव मिलने के बाद महात्मा गांधी रोड स्थित होटल से जुड़े रणवीर सिंह (57) नाम के एक शख्स की शिकायत पर जोड़ासांको थाने की पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच से आरोपी का सुराग मिला. पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग में देखा गया कि एक युवक फुटपाथ पर पीड़ित व्यक्ति का गला घोंटने की कोशिश कर रहा था. जांच में आरोपी का पता चल गया और उसे उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया. घटना के दौरान आरोपी द्वारा पहने गये कपड़े व गला घोंटने के लिए इस्तेमाल किया गया गमछा को पुलिस ने जब्त कर लिया है. उसे सोमवार को अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 24 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी को नशे की लत है.
आशंका जतायी जा रही है कि नशे के दौरान हुए विवाद के कारण उसने व्यक्ति की हत्या की. हालांकि, यह अभी जांच का विषय है. आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने घटना को क्यों अंजाम दिया गया. इधर, मृतक के शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद भी मामले को लेकर कई तथ्य मिल सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है