CBI ने साहिबगंज खनन घोटाले के अभियुक्त भगवान भगत के बैंक लॉकर से मिले 42.68 लाख रुपये के जेवरात जब्त कर लिये हैं. पिछले दिनों साहिबगंज में हुए अवैध खनन घोटाले की जांच के दौरान भगवान भगत का लॉकर जब्त किया गया था.
बैंक लॉकर से मिले सोने के ब्रेसलेट और सोने की 12 चेन
सीबीआई ने स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में लॉकर को खोला. इस दौरान इसमें सोने का ब्रेसलेट, सोने की 12 चेन, सोने की चूड़ियां और अन्य जेवरात बरामद किये गये. इसमें 3.55 लाख रुपये नकद भी मिले. इससे पहले भगवान दास के घर पर सीबीआई द्वारा की गयी छापेमारी के दौरान एक किलो सोना और प्रतिबंधित पिस्तौल की 61 गोलियां जब्त की गयी थीं.
सीबीआई से पहले ईडी ने मारा छापा
सीबीआई से पहले ईडी ने भी भगवान भगत के ठिकानों पर छापा मारा था. छापेमारी में मिले तथ्यों के आधार पर ईडी ने यह पाया था कि भगवान भगत पत्थर के अवैध व्यापार में शामिल है. उसके पास पत्थर खदान का लीज है, लेकिन उसने लीज क्षेत्र से बाहर जा कर 11.61 एकड़ क्षेत्रफल में अवैध खनन किया था. पंकज मिश्रा के साथ भी उसके मधुर और व्यापारिक संबंध है. उसके बैंक खातों की जांच में पता चला था कि उसने पंकज के खाते में 4.87 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये थे.
Also Read: Jharkhand Election 2024: हेमंत-कल्पना की सभा का लगा शतक, पीएम मोदी के 6 कार्यक्रम