24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BGT2024-25: ऑस्ट्रेलिया में जीतना है तो ये करें, रवि शास्त्री ने गंभीर और टीम इंडिया को सौंपा यह काम

BGT2024-25: भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भारतीय टीम को सलाह दी है कि खिलाड़ियों को पिछली जीत से प्रेरणा लेनी चाहिए. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में हुई पिछली दो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत दर्ज की थी. इस दौरान भारतीय टीम के कोच शास्त्री ही थे. उन्होंने वर्तमान कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भी सलाह देते हुए कहा कि खिलाड़ियों की मानसिकता अच्छी रखना उनकी जिम्मेदारी रहेगी.

BGT2024-25: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. इस सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को अपनी जमीन पर न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था. रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को एक ‘मंत्र’ दिया है, उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम को अपना आत्मविश्वास पाने के लिए पहले दो मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. भारत के पूर्व मुख्य कोच ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को थोड़ा आत्ममुग्ध होने का खामियाजा भुगतना पड़ा था. भारतीय टीम 12 साल बाद स्वदेश में किसी सीरीज में सूपड़ा साफ होने से निराश होगी. इसलिए कोच गौतम गंभीर को यह प्रयास करना होगा कि टीम में खिलाड़ियों की मानसिकता अच्छी बनी रहे.

भारत ने आत्ममुग्धता की कीमत चुकाई

रवि शास्त्री ने ‘आईसीसी रिव्यू’ से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में उस हार से उबर रहा होगा क्योंकि उन्होंने इस तरह के परिणाम के बारे में नहीं सोचा होगा. टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ आत्ममुग्ध थी और उन्होंने इसकी कीमत चुकाई. इस तरह के परिणाम के बावजूद यह ऐसी टीम है जिस पर सभी को गर्व है.’’ आपको बता दें कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में कई शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किए. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 36 साल बाद कोई टेस्ट गंवाया, 12 साल बाद अपने घर में किसी सीरीज में हार का स्वाद चखा और न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार कोई सीरीज जीती. इतना ही नहीं भारतीय टीम ने पहली बार 3 या इससे ज्यादा मैचों की सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप झेली. 

Image 91
Coach gautam gambhir and assistant coach abhishek nayar. Image: social media/x

टीम इंडिया की अच्छी मानसिक स्थिति गंभीर की जिम्मेदारी

शास्त्री ने कहा कि कोच गौतम गंभीर को यह सुनिश्चित करना होगा सीरीज के लिए खिलाड़ियों की मानसिकता मजबूत हो. शास्त्री ने कहा, ‘‘टीम निराश होगी और जल्द ही इस निराशा को पीछे छोड़ना चाहेगी. ऐसी श्रृंखला से वापसी करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि शुरुआती मैचों में बेहतर खेल दिखाये. ऐसे में पहले दो टेस्ट मैच बेहद महत्वपूर्ण हो जाते हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अच्छी शुरुआत करें. वे खिलाड़ियों को अच्छी मानसिक स्थिति में रखे. यह कोच के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात होगी.’’

पिछली सफलता से लें प्रेरणा

रवि शास्त्री 2018-19 और 2020-21 में श्रृंखला जीत के दौरान भारत के मुख्य कोच थे. दोनों सीरीज ऑस्ट्रेलियाई धरती पर ही आयोजित की गई थीं. भारत ने दोनों सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज कर शानदार इतिहास बनाया था. रवि शास्त्री ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को पिछली सफलता से प्रेरणा लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘‘आत्मविश्वास के लिहाज से यह उनके दिमाग में चल रहा है. आप नकारात्मक चीजों की ओर नहीं जा सकते. सकारात्मक चीजों के बारे में सोचें. आप हालिया परिणामों को छोड़कर उन चीजों पर ध्यान दें जो आपने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरों पर हासिल की.’’

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मैचों का शेड्यूल:

पहला  टेस्ट-   22- 26  नवंबर  2024    पर्थ                        सुबह 7.50 बजे

दूसरा  टेस्ट-   06- 10  दिसंबर 2024    एडिलेड                सुबह 9.30 बजे

तीसरा टेस्ट-   14- 18  दिसंबर 2024    ब्रिसबेन                सुबह 5.50 बजे 

चौथा   टेस्ट-   26- 30  दिसंबर 2024    मेलबर्न                  सुबह 5.00 बजे

पांचवां टेस्ट-   03- 07  जनवरी 2025    सिडनी                  सुबह 5.00 बजे

ऑस्ट्रेलिया दौरे के भारतीय टीम की स्क्वाड:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी.

रिजर्व खिलाड़ी: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें