Jharkhand News, धनबाद : धनबाद में भू-धंसान का मामला सामने आया है. मंगलवार को जोगता थाना क्षेत्र अंतर्गत 11 नंबर पर अहले सुबह को जोरदार आवाज के साथ भू- धंसान हो गया. इस घटना में किसी की जान तो नहीं गयी है लेकिन ब्रह्मदेव सिंह चौधरी नामक एक व्यक्ति के घर का आधा हिस्सा जमीन में समा गया.
भू-धंसान की वजह से हो रहा गैस का रिसाव
भू-धंसान की वजह से काफी गैस का रिसाव हो रहा है. इस वजह से आस पास के लोगों को सांस लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि भुक्तभोगी ब्रह्मदेव सिंह कुछ दिनों पहले अपने घर बिहार गए हुए हैं. यह इलाका आग से प्रभावित है, इसलिए यहां पर आए दिन भू-धंसान होते रहता है.
Also Read: Jharkhand Election 2024: हेमंत-कल्पना की सभा का लगा शतक, पीएम मोदी के 6 कार्यक्रम
कुछ दिन पहले इस जगह पर हो गया था गोफ
कुछ दिन पहले भी इस जगह पर गोफ हो गया था और आग की लपटों के साथ भारी मात्रा में गैस रिसाव हो रहा था. लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन ने इस आग को न बूझकर इसे डोजरिंग कर दिया. इस कारण आज किसी दूसरे जगह फिर भू-धंसान के साथ गैस रिसाव शुरू हो गया.
Also Read: झारखंड चुनाव की घोषणा से अबतक 198 करोड़ के अवैध सामान और कैश जब्त, सीईओ ने दी जानकारी